बिहार रेलवे टेंडर घोटाला : दामाद के बाद अब लालू प्रसाद के समधी से भी ईडी करेगी पूछताछ

राबड़ी को एक करोड़ रुपये देने के बारे में दी ली जायेगी जानकारी पटना : चारा घोटाले में जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की मुश्किलें अब रेलवे टेंडर घोटाले में भी बढ़ती जा रही हैं. मामले की ईडी की चल रही जांच की जद में उनके अलावा एक-एक करके उनके परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 4:45 AM
राबड़ी को एक करोड़ रुपये देने के बारे में दी ली जायेगी जानकारी
पटना : चारा घोटाले में जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की मुश्किलें अब रेलवे टेंडर घोटाले में भी बढ़ती जा रही हैं. मामले की ईडी की चल रही जांच की जद में उनके अलावा एक-एक करके उनके परिजन और रिश्तेदार भी आते जा रहे हैं.
अब उनके समधी यूपी में सपा एमएलसी जितेंद्र सिंह यादव ईडी की रडार पर आ गये हैं. उनसे कभी भी ईडी पूछताछ कर सकती है. प्राप्त सूचना के अनुसार, ईडी उनके खिलाफ जल्द ही समन जारी कर सकती है. वह लालू प्रसाद के दूसरे नंबर के दामाद राहुल यादव के पिता हैं. इन दोनों पर तत्कालीन सीएम राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये देने का आरोप है.
इससे पहले ईडी की पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी ने बताया था कि मैंने एक करोड़ रुपये दामाद राहुल यादव से लिये थे. इसके बाद से इस मामले को लेकर राहुल यादव से ईडी पूछताछ कर चुकी है. लेकिन कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं प्राप्त हुई. इसके बाद इस मामले में अब राहुल के पिता जितेंद्र सिंह यादव से जल्द ही पूछताछ होने जा रही है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार, उनको समन जारी करने के लिए तैयारी तकरीबन पूरी की जा चुकी है. पूछताछ के दौरान उनसे अपनी समधिन राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये देने से संबंधित जानकारी ली जायेगी. साथ ही इन रुपये का स्रोत भी पूछा जायेगा, ताकि यह पता चल सके कि रुपये कहां से आये थे. यह लेन-देन किन शर्तों पर हुई और राबड़ी देवी ने ये रुपये इन्हें लौटाये या नहीं.

Next Article

Exit mobile version