13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का सम्मेलन आज से, जानें किस दिन क्या होगा

पटना : बिहार में पहली बार राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) सम्मेलन काआगाज शुक्रवार से होगा. चार दिनों तक चलने वाले सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए विधानमंडल के साथ परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को आॅस्ट्रेलिया रीजन की प्रतिनिधि व आॅस्ट्रेलिया नॉर्थ […]

पटना : बिहार में पहली बार राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) सम्मेलन काआगाज शुक्रवार से होगा. चार दिनों तक चलने वाले सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए विधानमंडल के साथ परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को आॅस्ट्रेलिया रीजन की प्रतिनिधि व आॅस्ट्रेलिया नॉर्थ क्षेत्र की विधायक श्रीमती रॉबिन लैंबले और गोवा के िवस अध्यक्ष व स्पीकर पटना पहुंच चुके हैं.
किस दिन क्या होगा
– पहला दिन : सीपीए सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार (16 फरवरी) को शाम शाम पांच बजे से होगी. इसमें सीपीए भारत प्रक्षेत्र के सदस्यों की एग्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक होटल मौर्या में होगी. सदस्यों का रात्रि भोज होने के बाद पहले दिन का कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा.
– दूसरा दिन : सीपीए सम्मेलन का उद्घाटन सत्र शनिवार (17 फरवरी) को पूर्वाह्न 9.30 बजे से होगा. उद्घाटन समारोह ज्ञान भवन में अपराह्न 2.30 बजे तक चलेगा. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. लंच के बाद दूसरा सत्र प्लेनरी सेशन 2.30 बजे से बिहार विधानसभा हॉल में होगा. शाम छह बजे जेनरल एसेंबली के बाद दूसरे दिन का कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा.
– तीसरा दिन : रविवार (18 फरवरी) को सीपीए की बैठक पूर्वाह्न 10.30 बजे बिहार विधानसभा में आरंभ होगी. इस दिन राज्यपाल का संबोधन होगा.
– चौथा दिन : अंतिम दिन 19 फरवरी को बिहार आनेवाले प्रतिनिधियों को गया, बोधगया, राजगीर व नालंदा का भ्रमण कराया जायेगा.
खास-खास
1. समारोह की यादों को समेटने के लिए दो अवसरों पर ग्रुप फोटोग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित है. पहला ग्रुप फोटोग्राफी शनिवार प्रतिनिधियों की होगी जबकि दूसरे दिन की रविवार को होनेवाली फोटोग्राफी में प्रतिनिधि और सचिव को शामिल किया जायेगा.
2. शनिवार का लंच बिहार विधानसभा द्वारा ज्ञान भवन में दिया जायेगा. डिनर मुख्यमंत्री द्वारा एक अणे मार्ग में दिया जायेगा. रविवार का लंच बिहार विधान परिषद के उप सभापति द्वारा परिषद कबीर वाटिका में दिया जायेगा. रविवार के डिनर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा राजकीय अतिथिशाला में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें