17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कोलकाता का अपहृत व्यवसायी आठ घंटे में बरामद, जानिए किस लिए किया था अपहरण

दीघा के रहनेवाले पांच अपहरणकर्ताओं को भी किया गया गिरफ्तार पटना : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के अपहृत व्यवसायी व विनायक बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मदन प्रसाद को पटना पुलिस की टीम ने अपहरण की सूचना मिलने के बाद आठ घंटे के अंदर दीघा के रामजीचक इलाके से बरामद कर लिया. इसके साथ ही […]

दीघा के रहनेवाले पांच अपहरणकर्ताओं को भी किया गया गिरफ्तार
पटना : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के अपहृत व्यवसायी व विनायक बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक मदन प्रसाद को पटना पुलिस की टीम ने अपहरण की सूचना मिलने के बाद आठ घंटे के अंदर दीघा के रामजीचक इलाके से बरामद कर लिया. इसके साथ ही पांच अपहरणकर्ताओं ओमप्रकाश शर्मा, शंभू प्रसाद, संतोष कुमार, हरेराम राय व लालबाबू राय को गिरफ्तार भी कर लिया. ये पांचों दीघा के रहने वाले हैं और जमीन के कारोबार से जुड़े हैं.
खास बात यह है कि बरामद करने के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना पड़ा और एक आरोपित संतोष कुमार के घर की महिलाएं भी पुलिस से लड़ने को तैयार हो गयी थी. हालांकि पुलिस ने बिल्डर को बरामद करने में सफलता पायी और पांचों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
कर्ज की रकम नहीं मिलने पर किया अपहरण
मदन प्रसाद का बेटा मनीष कुमार पटना के पुरंदरपुर स्थित आवास पर आता था और उसने संतोष कुमार व अन्य लोगों से करीब 30 लाख रुपया सूद पर कर्ज ले लिया था.
इसके पूर्व भी उसने कोलकाता में कई लोगों से कर्ज लिया था जिसे मदन प्रसाद अपनी संपत्ति को बेच कर उसका कर्ज चुकाया. इधर, पैसे नहीं मिलने पर संतोष कुमार लगातार दवाब बना रहा था और मनीष कुमार को जान से मारने की धमकी मदन प्रसाद को दे रहा था. इसके बाद वे संतोष कुमार को समझाने के लिए कोलकाता से पटना दस जनवरी को पहुंचे. जानकारी के अनुसार इस क्रम में वे किसी की बाइक से परसा के एक मुखिया के यहां गये और वहां से फिर लापता हो गये. हालांकि उस मुखिया ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी नहीं दी. इसी बीच संतोष कुमार द्वारा उनके परिजनों से पैसामांगा जाने लगा.
– जमीन बेचकर कर्ज चुकाने की थी तैयारी
पुलिस को मदन प्रसाद की बरामदगी के बाद यह जानकारी मिली कि उनकी पटना में ही तीन करोड़ की जमीन है और वे उसे बेच कर कर्ज देने की तैयारी कर रहे थे. उसका कागज भी तैयार हो चुका है, लेकिन वह कोलकाता में ही है. प्रभारी एसएसपी ने बताया कि अगर जमीन के कागजात पटना में होते तो संभवत: ये लोग कागज पर साइन कराने के बाद व्यवसायी की हत्या भी कर सकते थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है और मुखिया से पूछताछ की जायेगी, क्योंकि उन्होंने पुलिस को उनके गायब होने की जानकारी नहीं दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें