बिहार : नशे का स्प्रे कर मीडियाकर्मी के घर से लाखों की चोरी, एक ही कमरे में सो रहा था पूरा परिवार

पटना : एक हिंदी दैनिक के मीडियाकर्मी बीडी सिंह के घर से चोरों ने दो लाख रुपये के गहने व 25 हजार नकद चुरा लिये. यह घटना गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना में हुई. बीडी सिंह अपने पूरे परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे. चोरों ने दूसरे कमरे में रखे गोदरेज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 8:49 AM
पटना : एक हिंदी दैनिक के मीडियाकर्मी बीडी सिंह के घर से चोरों ने दो लाख रुपये के गहने व 25 हजार नकद चुरा लिये. यह घटना गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना में हुई. बीडी सिंह अपने पूरे परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे. चोरों ने दूसरे कमरे में रखे गोदरेज को तोड़ कर चोरों ने उसमें रखे गहने व नकद निकाल लिया. इसके अलावा कुछ कीमती सामान भी गायब कर दिया. गहनों के डिब्बे घर की छत पर से बरामद किये गये है.
इस संबंध में बीडी सिंह ने गर्दनीबाग थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. चोरों ने चोरी करने के दौरान दूसरे कमरे में सो रहे बीडी सिंह व अन्य परिजन के मुंह पर बेहोशी की दवा का भी संभवत: स्प्रे कर दिया, जिसके कारण उन्हें भनक तक नहीं लगी. इसके बाद चोर चोरी करने के बाद उनके कमरे के बाहर की कुंडी लगाने के बाद फरार हो गये. बीडी सिंह के अनुसार चोर छत पर चढ़े और सीढ़ी से नीचे उतर कर कमरे में अंदर पहुंच गये. उनकी पत्नी सुबह में उठी तो चोरी की जानकारी हुई.
पटेल नगर में चोरी का प्रयास
शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर इलाके में शशांक शेखर के घर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोरी करने में सफल नहीं रहे और केवल ताला तोड़ पाये. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि चोरी का प्रयास था. इस संबंध में जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version