सुशील मोदी का खुलासा, कांग्रेस-राजद ने किया अतिपिछड़ों के साथ बड़ा धोखा
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस व राजद ने कभी अतिपिछड़ों की चिंता नहीं की. पहले जनसंघ और अब भाजपा समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग की चिंता कर रही है. भाजपा की बदौलत ही पिछड़ों व अतिपिछड़ों को पंचायत में आरक्षण मिला. वे शुक्रवार को भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग मोर्चा […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस व राजद ने कभी अतिपिछड़ों की चिंता नहीं की. पहले जनसंघ और अब भाजपा समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग की चिंता कर रही है. भाजपा की बदौलत ही पिछड़ों व अतिपिछड़ों को पंचायत में आरक्षण मिला. वे शुक्रवार को भाजपा अतिपिछड़ा वर्ग मोर्चा की महानगर इकाई की ओर से आयोजित आभार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने पिछड़ा वर्ग आयोग के संवैधानिक दर्जा देने की राह में रोड़े अटकाये. जल्द ही राज्यसभा में एनडीए को बहुमत हो जायेगा. इसके बाद आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न कालेकर आयोग की और न ही मंडल कमीशन की अनुशंसा लागू की. भाजपा की समर्थन वाली सरकार ने मंडल कमीशन को लागू किया. उन्होंने कहा कि वही सरकार बेहतर है जो कमजोर की चिंता करे. कमजोर और पिछड़े के लोगों को आगे बढ़ाकर ही देश व समाज का भला हो सकता है. उन्होंने 2014 की ही तरह 2019 के चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की.
आभार समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज अति पिछड़ा वर्ग पूरी तरह एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा कि 2014 की तरह एक बार फिर अति पिछड़ा वर्ग 2019 में वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में विकास करने का मौका दे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण के लिए पिछड़े वर्गों की सूची के वर्गीकरण के लिए केंद्र सरकार ने आयोग का गठन किया है. कांग्रेस राजद द्वारा बाधा उत्पन्न करने के बावजूद राज्यसभा में बहुमत होने पर केंद्र सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देगी. बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार, जिसमें जनसंघ भी शामिल था. इस सरकार ने 1978 में सरकारी नौकरियों में पिछड़ों को एनेक्चर-1 और 2 के तहत आरक्षण लागू किया. बिहार में जब 2005 में एनडीए की सरकार बनी तब जाकर स्थानीय निकाय के चुनाव में अति पिछड़ों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जबकि राजद-कांग्रेस ने, तो 2002 में आरक्षण का प्रावधान किये बिना पंचायत का चुनाव करा दिया था.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास भाजपा का नारा नहीं संकल्प है. पिछड़ों को आगे बढ़ाकर ही देश का विकास किया जा सकता है. राजद व कांग्रेस अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं. गरीबों का विकास होने से कांग्रेस को दर्द होता है. कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा ही सही मायने में कमजोर और पिछड़ों की चिंता करती है. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अति पिछड़ों के दर्द को सही मायने में नरेंद्र मोदी ने ही समझा.
यह भी पढ़ें-
शिवानंद ने बिहार सरकार पर शहीदों के साथ भेद-भाव करने का लगाया गंभीर आरोप