पटना : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के करन नगर में हुए आतंकी हमले में शहीद भोजपुर के पीरो के जवान मुजाहिद के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर बीजेपी कोटे से सरकार में मंत्री विनोद सिंह चारों ओर से घिरते दिख रहे हैं. राजनीतिक हलकों में आलोचना झेल रहे विनोद सिंह को अब राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बर्खास्त करने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने विनोद सिंह के बयान को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि शहीद जवान का शव एयरपोर्ट पर पहुंचा, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फुर्सत भी नहीं हुई कि वो एयरपोर्ट पहुंचते.
तेजस्वी ने उसके शहीद मुजाहिद को लेकर विनोद सिंह के दिये बयान की आलोचना करते हुए उनके बर्खास्तगी की मांग की . तेजस्वी ने कहा कि मंत्री ने बिहार का नाम डुबोने का काम किया है. प्रभारी मंत्री विनोद सिंह अगर वहां चले जाते तो शहीद के परिवार का सम्मान होता. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी में जाकर इतनी जल्दी संघी हो जाएंगे विश्वास नहीं होता है.
ज्ञात हो कि बिहार सरकार में खनन और भूतत्व मंत्री और भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने एक विवादास्पद बयान दे डाला है. मंत्री के बयान देने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. राजद का कहना है कि यह लोग शहीदों का अपमान पूर्व में भी करते रहे हैं, इससे पूर्व एनडीए सरकार में मंत्री भीम सिंह ने सेना के जवानों को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया था. विनोद सिंह गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर मैं भोजपुर उनके घर चला जाता तो क्या वह जिंदा हो जाते? बिहार के पीरो के रहने वाले मुजाहिद खान श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये थे.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : शहीद के बारे में यह क्या बोल गये बिहार सरकार में मंत्री विनोद सिंह, गरमायी राजनीति