बिहार : लालू प्रसाद को अमर्यादित भाषा में है पीएचडी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्य विरोधी दल राजद के नेता राजनीतिक मर्यादा को तार तार कर रहे हैं. विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव तो छटपटाहट में कुछ भी बोले रहे हैं. तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद तो अमर्यादित भाषा में पीएचडी किये हुए हैं. ये […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्य विरोधी दल राजद के नेता राजनीतिक मर्यादा को तार तार कर रहे हैं. विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव तो छटपटाहट में कुछ भी बोले रहे हैं. तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद तो अमर्यादित भाषा में पीएचडी किये हुए हैं.
ये लोग किसी को कुछ भी बोल देते हैं. इसका असर इनकी राजनीति में भी दिखता है. लालू ने राजनीति में तो धन खूब कमाया पर अपने परिवार के सदस्यों को राजनीतिक भाषा का संस्कार नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि राजनेताओं को अपनी भाषा की मर्यादा को नहीं भूलनी चाहिए. कड़वे फल को अधिक दिनों तक पकाये जाने पर भी उसका मीठा स्वाद नहीं होता. कौआ किसी का धन हड़प नहीं लेता और नहीं कोयल किसी को कुछ दे देती है. वह केवल अपने मीठी बोली से पूरी दुनिया को अपना बना लेती है. व्यक्ति की भाषा से ही उसके संस्कार की जानकारी मिलती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओ को नैतिकता का ही पाठ पढ़ाते है. वह अपनी अंतरात्मा की बात सुनते हैं. नीतीश कुमार कभी ओछी राजनीति नहीं करते.जब अपनी बात रखते है तो काफी संयम और उच्च स्तर की भाषा का प्रयोग करते हैं. उनकी भाषा शैली से तो दूसरे राजनेता सिख लेते है.