बिहार : बिहटा में व्यवसायियों से रंगदारी का मामला, 3 हुए गिरफ्तार, कॉल करनेवाला अब भी फरार

पटना : बिहटा इलाके में चार व्यवसायियों से लाखों की रंगदारी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीन लोग मोबाइल के सिम से जुड़े व्यवसाय में शामिल थे. पुलिस ने व्हाट्सअप कॉलिंग करने वाले नंबर की खोज कर ली. जब उसकी जानकारी ली तो पता चला कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 8:10 AM
पटना : बिहटा इलाके में चार व्यवसायियों से लाखों की रंगदारी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीन लोग मोबाइल के सिम से जुड़े व्यवसाय में शामिल थे. पुलिस ने व्हाट्सअप कॉलिंग करने वाले नंबर की खोज कर ली. जब उसकी जानकारी ली तो पता चला कि वह फर्जी नाम व पते पर किसी युवक ने ली थी और उसने ही सभी को व्हाट्सअप कॉलिंग कर रंगदारी मांग कर दहशत फैलायी थी. पकड़े गये लोगों में बिहटा का एक मोबाइल दुकानदार, मोबाइल कंपनी का सिम कार्ड देने वाला और सिम कार्ड दिलवाने में मध्यस्थता करने वाला शामिल है. पुलिस ने फिलहाल तीनों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
बता दें कि सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार, एएसपी राकेश दुबे व फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद लगातार बिहटा में जमे हुए हैं. गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इसकी मॉनीटरिंग खुद जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां व डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार कर रहे हैं .
कॉल करने वाले को पकड़ने की तैयारी
पुलिस को उस व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिल गयी है, जिसके पास वह सिम था और उससे ही उसने रंगदारी भरे कॉल किये थे. पुलिस उसे पकड़ने की जुगत में है. उसके पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि वह अमित सिंह, मनोज सिंह या पवन चौधरी के गिरोह से जुड़ा हुआ है या नहीं. पुलिस को यह भी आशंका है कि वह इन तीनों में किसी गिरोह से भी जुड़ा नहीं हो सकता है और किसी को फंसाने के उद्देश्य से उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.
क्योंकि सिम जिस व्यक्ति के नाम व पते से लिया गया था, उसने सिम होने की बात से पूरी तरह से इन्कार कर दिया और पुलिस को यह जानकारी मिली कि उसके आईडी प्रूफ का इस्तेमाल किया गया है. उस युवक के छात्र होने की बात भी चर्चा में है. सिटी एसपी पश्चिमी रवींद्र कुमार ने बताया कि लगातार छापेमारी चल रही है. जल्द ही तमाम अापराधिक गिरोहों के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version