मैट्रिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न डेढ़ घंटे में पूरे करने होंगे

21 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा पटना : आगामी 21 फरवरी से आरंभ हो रही मैट्रिक की परीक्षा में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी सख्ती रहेगी. इंटरमीडिएट की ही तरह मैट्रिक के परीक्षार्थियों को भी परीक्षा आरंभ होने से डेढ़ घंटे की समय-सीमा में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की ओएमआर शीट जमा करनी होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 8:16 AM
21 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा
पटना : आगामी 21 फरवरी से आरंभ हो रही मैट्रिक की परीक्षा में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी सख्ती रहेगी. इंटरमीडिएट की ही तरह मैट्रिक के परीक्षार्थियों को भी परीक्षा आरंभ होने से डेढ़ घंटे की समय-सीमा में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की ओएमआर शीट जमा करनी होगी. यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.
उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पाली में होगी. दोनों पाली में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की ओएमआर शीट जमा करने के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गयी है. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी.
इस पाली में सुबह 11:00 बजे परीक्षार्थियों से उक्त ओएमआर शीट जमा ले ली जायेगी. पहली पाली में 9:30 से 12:15 बजे तक चलनेवाली परीक्षा में ओएमआर शीट 10:45 बजे जमा ली जायेगी. इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक होगी. इसमें 3:30 बजे तथा इसी पाली में 4:45 बजे तक चलनेवाली परीक्षा में ओएमआर शीट 3:15 बजे जमा ले ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version