पटना :‘केंद्रों का स्वयं करें संचालन किसी और को नहीं सौंपें’

52 स्किल डेवलपमेंट सेंटर का हुआ उद्घाटन पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने केंद्र संचालकों से कहा है कि पिता के रूप में केंद्रों का स्वयं संचालन करें, न कि किसी दूसरे को सौंप दें. उन्होंने कहा कि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन 1500 केंद्रों के माध्यम से विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 8:19 AM
52 स्किल डेवलपमेंट सेंटर का हुआ उद्घाटन
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने केंद्र संचालकों से कहा है कि पिता के रूप में केंद्रों का स्वयं संचालन करें, न कि किसी दूसरे को सौंप दें. उन्होंने कहा कि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन 1500 केंद्रों के माध्यम से विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहा है.
मुद्रा योजना के तहत कोई भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 15-25 लाख रुपये का ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है. वे शुक्रवार को बिहार स्किल डेवपलमेंट मिशन द्वारा स्थापित 52 स्किल डेवलपमेंट सेंटर के औपचारिक उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. आईटी सचिव राहुल सिंह ने बताया कि इन केंद्रों पर प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था की गयी है.
दस साल की स्किल मैपिंग कर युवाओं को करें तैयार
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विभाग को दस वर्षों की स्किल मैपिंग कर उस हिसाब से युवाओं को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार 14 विभागों के माध्यम से 40 तरह के ट्रेड कोर्स चिह्नित कर युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है. मार्च, 2019 तक हर अनुमंडल में एक आईटीआई व हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक महिला आईटीआई का प्रावधान किया गया है. युवा नौकरी देने वाले स्वरोजगार विकसित करें.

Next Article

Exit mobile version