डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक की गयी जान

दीदारगंज थाना क्षेत्र में फोर लेन पर हादसा, बिहारशरीफ से आ रहे थे युवक पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र में फोर लेन पर शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, जिस कारण बाइक चालक व सवार जख्मी हो गये. जख्मी दोनों युवकों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 8:21 AM
दीदारगंज थाना क्षेत्र में फोर लेन पर हादसा, बिहारशरीफ से आ रहे थे युवक
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र में फोर लेन पर शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, जिस कारण बाइक चालक व सवार जख्मी हो गये. जख्मी दोनों युवकों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी युवक का उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में रामकृष्ण नगर निवासी जख्मी 18 वर्षीय सोनू के पिता सुनील कमार ने बताया कि सोनू अपने दोस्त 20 वर्षीय सन्नी के साथ बाइक से बिहारशरीफ से लौट रहा था. इसी दरम्यान फोर लेन पर यह हादसा हो गया. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बताया कि फतुहा की तरफ से दोनों युवक तेज रफ्तार से बाइक लेकर आ रहे थे, तभी कसारा फोर लेन पर बाइक डिवाइडर से टकरा गयी , जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गये.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जख्मी दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जख्मी सोनू का उपचार अस्पताल में चल रहा है. पिता की मानें तो दोनों दोस्त बिहारशरीफ क्यों गये थे, इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस ने बताया कि मृतक सन्नी भी रामकृष्ण नगर मुहल्ला का रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version