पटना : एनआरआई पति ने पत्नी और बच्ची को पीटा, घर से निकाला

पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 में स्थित व कुवैत में ऑयल कंपनी में कार्यरत एनआरआई विशाल कुमार पर उसकी पत्नी सोनी कुमारी ने मारपीट करने और उसे व उसकी पांच साल की बच्ची को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. घर से निकलने के बाद पत्नी राजाबाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 8:22 AM
पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 में स्थित व कुवैत में ऑयल कंपनी में कार्यरत एनआरआई विशाल कुमार पर उसकी पत्नी सोनी कुमारी ने मारपीट करने और उसे व उसकी पांच साल की बच्ची को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. घर से निकलने के बाद पत्नी राजाबाजार के एक होटल में रह रही है.
इस संबंध में पत्नी ने 12 फरवरी को महिला थाना में पति विशाल कुमार, सास कुमारी उषा व ससुर विजय नारायण सिंह के खिलाफ केस कर दिया है. पत्नी के बयान पर दहेज प्रताड़ना, हत्या के प्रयास की आईपीसी की धारा 498 ए/ 307/ 313/509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन अभी सभी फरार है.
पत्नी ने क्या दी है अपनी लिखित शिकायत में : पत्नी ने महिला थाना पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया है कि उसकी शादी 2012 में विशाल कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है. वह जब पहली बार मां बनी तो उसका जबरन गर्भपात करा दिया. उसके पति पहले दुर्गापुर में पदस्थापित थे और उसके बाद चेन्नई में हो गया. वहां उसे एक बेटी हुई. इसके बाद उनकी नौकरी कुवैत में लग गयी और 2017 में वह उनके साथ वहां चली गयी. लेकिन मारपीट का सिलसिला वहां भी जारी रहा.
मारपीट के साथ ही जबरन नशा की गोली दी गयी और प्रताड़ित किया गया. इसके बाद उसने कुवैत में इंडियन एंबेसी से शिकायत की और फिर वहां से वह किसी तरह से भारत आयी. पुलिस ने भी मुझे घर में रखने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के सामने ही घर में रखने से मना कर दिया.

Next Article

Exit mobile version