पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दिये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुएराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीयादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुशील मोदी यह भी बता देते कि जनादेश का अपमान व बलात्कार करने वाला एवं लोकतंत्र का हत्यारा भी इसी मंच की शोभा बढ़ा रहा है. शौक से बताते कि बिहार के नैतिक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री पर जघन्य हत्या का संगीन आरोप है. तेजस्वी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, सुशील मोदी को संसदीय प्रणाली तार-तार करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. मुख्यमंत्री से मौनी बाबा बने नीतीश कुमार जी को भी इस घटना पर मुंह खोलना चाहिए कि क्या मजबूरी है कि उन्होंने ऐसे तर्कहीन गालीबाज व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना रखा है?
सुशील मोदी यह भी बता देते कि जनादेश का अपमान व बलात्कार करने वाला एवं लोकतंत्र का हत्यारा भी इसी मंच की शोभा बढ़ा रहा है। शौक़ से बताते कि बिहार के नैतिक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री पर जघन्य हत्या का संगीन आरोप है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 17, 2018
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, सुशील मोदी ने यह क्यों नहीं बताया कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार मे रिकॉर्डतोड़ 40 घोटाले हुए है? यह क्यों नहीं बताया की उनकी बहन और उन्होंने सृजन घोटाले का करोड़ों निगल लिया. अपना काला भ्रष्टाचार छिपाने के लिए सुशील मोदी ने इस मंच का प्रयोग किया. चोरों का चोर ईमानदारी बतिया रहा है. उन्होंने आगे लिखा है, अल्प ज्ञानी सुशील मोदी ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में यह क्यों नहीं बताया की बिहार के मुख्यमंत्री पर संगीन हत्या का मामला दर्ज है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकजेएनयू छात्र की थीसिस चुराने के आरोप में सजायाफ्ता है. बिहार की मंत्रिपरिषद में 75 फीसदी मंत्री दागी है.
सुशील मोदी को संसदीय प्रणाली तार-तार करने के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए। मुख्यमंत्री से मौनी बाबा बने नीतीश कुमार जी को भी इस घटना पर मुँह खोलना चाहिए कि क्या मजबूरी है कि उन्होंने ऐसे तर्कहीन गालीबाज़ व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना रखा है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 17, 2018
तेजस्वी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन, पटना में दागियों के सरगना सुशील मोदी ने 52 देशों के प्रतिनिधियों के सामने बिहार को कलंकित करने का घृणित कृत्य किया है. बिहार के सबसे बड़े फोर ट्वेंटी भाजपाई नेता सुशील मोदी खुद अनेकों मामलों में दागी है. ये सबसे बड़े घोटालेबाज है.
सुशील मोदी ने यह क्यों नहीं बताया कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार मे रिकॉर्डतोड़ 40 घोटाले हुए है?यह क्यों नहीं बताया की उनकी बहन और उन्होंने सृजन घोटाले का करोड़ों निगल लिया। अपना काला भ्रष्टाचार छिपाने के लिए सुशील मोदी ने इस मंच का प्रयोग किया।चोरों का चोर ईमानदारी बतिया रहा है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 17, 2018
कार्यक्रम में शामिल नहीं हाेने को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है, व्यस्त कैलेंडर में आज का दिन राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में भाग लेने का था लेकिन शहीदों के सम्मान और जनभावनाओं का आदर करते हुए शहीद को प्राथमिकता दी. कल से पूर्व निर्धारित दूसरे चरण की “संविधान बचाओ न्याय यात्रा” के क्रम में मिथिलांचल और कोसी के दौरे पर रहूंगा. प्रतिपक्ष नेता होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेवारी है कि मैं जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा रहूं. मैंने विपक्षी नेता होने के बावजूद कोई राजनीति नहीं करते हुए पूरे बिहारवासियों की ओर से शहीदों के परिवार से विनम्र माफी मांगी है, लेकिन अहंकारी सरकार मौन है.
अल्प ज्ञानी सुशील मोदी ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में यह क्यों नहीं बताया की बिहार के मुख्यमंत्री पर संगीन हत्या का मामला दर्ज है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक JNU छात्र की थीसिस चुराने के आरोप में सज़ायाफता है। बिहार की मंत्रिपरिषद में 75 फ़ीसदी मंत्री दाग़ी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 17, 2018
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने आगे लिखा है, बिहार सरकार द्वारा वीर शहीदों का अपमान करने से देशभर में हुई बिहार की शर्मिंदगी से आम जनता आक्रोशित है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरफ से शहीदों के अपमान और उनके मंत्री के शर्मनाक बयान पर खेद प्रकट नहीं करने से लोग व्यथित है. सरकार नेडीएम औरएसपी तक को भी वहां नहीं भेजा.
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन, पटना में दागियों के सरगना सुशील मोदी ने 52 देशों के प्रतिनिधियों के सामने बिहार को कलंकित करने का घृणित कृत्य किया है। बिहार के सबसे बड़े फ़ोर ट्वेंटी भाजपाई नेता सुशील मोदी ख़ुद अनेकों मामलों में दाग़ी है। ये सबसे बड़े घोटालेबाज़ है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 17, 2018