18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म निर्माता मनोज नारायण के भतीजा की हत्या, 23 फरवरी हो होने वाली थी शादी

रक्सौल : रक्सौल शहर के काली मंदिर रोड के मनीष कुमार (23) की हत्या नेपाल में कर दी गयी है. सीमा से करीब 20 किमी दूर नेपाल के बारा जिले के परवानीपुर के पास से युवक का शव शुक्रवार की शाम बरामद किया गया है. रक्सौल के प्रमोद नारायण के पुत्र तथा फिल्म निर्माता मनोज […]

रक्सौल : रक्सौल शहर के काली मंदिर रोड के मनीष कुमार (23) की हत्या नेपाल में कर दी गयी है. सीमा से करीब 20 किमी दूर नेपाल के बारा जिले के परवानीपुर के पास से युवक का शव शुक्रवार की शाम बरामद किया गया है. रक्सौल के प्रमोद नारायण के पुत्र तथा फिल्म निर्माता मनोज नारायण के भतीजा मनीष कुमार की शादी 23 फरवरी को होने वाली थी. मनीष शादी का कार्ड बांटने नेपाल गया था. इसके बाद उसका शव वहां मिला है.

बारा के एसपी राज कुमार वैधवार ने बताया कि परवानीपुर के बहुअरी गांव के वार्ड नंबर 5 स्थित नौतन चौक के पास पूर्व पश्चिम गंडक नहर के करीब युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद नेपाल पुलिस ने रक्सौल थाना से संपर्क किया. इसके बाद हरैया ओपी प्रभारी कुमार रौशन नेपाल गये. वहां पहचान की. तब घटना का खुलासा हुआ. परिजनों ने रक्सौल पुलिस में इसको लेकर शिकायत की थी. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

एसपी राज कुमार वैधवार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है. जांच चल रही है. इधर, परिवार के लोगों का कहना है कि शादी का कार्ड बांटने मनीष पांच दोस्तों के साथ वीरगंज गया था. बोला था शाम तक लौट आउंगा. इसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका. वहीं रक्सौल पुलिस मनीष के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसमें राहुल व संतोष शामिल हैं. डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें