तीन होमगार्ड किये गये ब्लैक लिस्टेड

पटना : टाइम पर नहीं पहुंचने वाले तीन होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक एसपी ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. ये तीनों जवान माेहिनी मोड़ बोरिंग रोड में तैनात थे. 12 फरवरी को सुबह 10 बजे मोहिनी मोड़ पर जाम देखकर बगल से गुजर रहे ट्रैफिक एसपी जब ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे तो वहां केवल एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 2:44 AM

पटना : टाइम पर नहीं पहुंचने वाले तीन होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक एसपी ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. ये तीनों जवान माेहिनी मोड़ बोरिंग रोड में तैनात थे. 12 फरवरी को सुबह 10 बजे मोहिनी मोड़ पर जाम देखकर बगल से गुजर रहे ट्रैफिक एसपी जब ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे तो वहां केवल एक होमगार्ड का जवान तैनात दिखा जबकि वहां चार जवानों की तैनाती की गई थी.

ट्रैफिक एसपी ने डयूटी स्थल से अनुपस्थित पाये गये होमगार्ड के तीनों जवानों जिनमें मोतिहारी के गोपाल सिंह और शंभुनाथ साह और शिवहर के अजय कुमार शामिल थे, को डांट-फटकार कर और आगे से ऐसी गलती न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version