11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव : सील हो रहे थे बॉक्स, फर्जी वोटिंग की उड़ी अफवाह, बाहर मारपीट, बम फोड़ा

वाणिज्य महाविद्यालय में पुलिस के सामने होती रही मारपीट पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में वोटिंग समाप्त होने के बाद वाणिज्य महाविद्यालय में जम कर हंगामा हुआ. एबीवीपी छोड़ कर सभी छात्र संगठन एक जुट होकर हंगामा कर वाणिज्य महाविद्यालय के वोट को रद्द कराने की मांग करने लगे. काफी देर तक हंगामा […]

वाणिज्य महाविद्यालय में पुलिस के सामने होती रही मारपीट

पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में वोटिंग समाप्त होने के बाद वाणिज्य महाविद्यालय में जम कर हंगामा हुआ. एबीवीपी छोड़ कर सभी छात्र संगठन एक जुट होकर हंगामा कर वाणिज्य महाविद्यालय के वोट को रद्द कराने की मांग करने लगे. काफी देर तक हंगामा होता रहा. हंगामा कर रहे विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेताओं ने प्राचार्य पर धांधली का आरोप लगाया. छात्रों ने कहा कि वोटिंग समाप्त होने के बाद एबीवीपी के कुछ छात्र अंदर जा कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार वोगस वोट कर रहे थे. हालांकि बाहर हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को अंदर जांच के लिए भेजा गया, लेकिन यह अफवाह निकली. शादाब आलम के साथ अन्य पार्टी के लोग भी अंदर गये, लेकिन इन्होंने कहा सभी ठीक है. बॉक्सा बंद करने में देरी हुई है.

यह केवल अफवाह है. वहीं इससे पहले हंगामा करने के दौरान छात्रों ने कॉलेज पर रोड़ेबाजी भी की. वहीं बाहर में हंगामा कर दो गुट आपस में भीड़ भी गयी. पहले एक गुट ने दूसरे गुट के एक छात्र का सर फोड़ दिया. वहीं इसके बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया. इसके तुरंत बाद इकबाल हॉस्टल के ग्रुप ने छात्र नेता चिराग आर्यन और ‌विशाल पर टूट पड़े और जम कर मारपीट की. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही. एक गुट ने इकबाल हॉस्टल के एक छात्र का सर फोड़ दिया. इसके बाद माहौल बिल्कुल ही तनाव पूर्ण है. एसडीएम भावेश चंद्र मिश्रा और डीएसपी एसए हासमी ने मोर्चा संभाला. इसके बाद कैंपस खाली करा कर मत पेटी को मतगणना स्थल पर भेजा गया. सभी अधिकारियों के जाने के बाद कैंपस में कुछ असामाजिक तत्वों ने बम फोड़ा. लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. कैंपस में इकबाल और मिटों हॉस्टल के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस बल को कैंपस में तैनात कर दिया गया है.

बोगस वोट करते पकड़े गये तीन छात्र, भागे
लॉ कॉलेज में वोगस वोट करते हुए तीन छात्रों को पकड़ा गया. पकड़े गये तीनों छात्र कुछ देर में ही पुलिस हिरासत से भाग गये. वहीं वोगस वोट करने के लिए छह छात्र कतार में खड़े थे. लेकिन जैसे ही लोगों ने वोगस वोट का हल्ला किया की वहां से तीन छात्र पहले ही भाग गये. वहीं वाणिज्य कॉलेज में भी वोगस वोट करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र रंकपा के प्रत्याशी ने बताया कि वाणिज्य महाविद्यालय में कई ऐसे छात्र थे जिन्होंने वोगस वोट दिया है. फर्जी आईकार्ड बना कर कई लोगों ने वोट किया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.
मगध महिला कॉलेज के बारे में भी उड़ी अफवाह
मगध महिला कॉलेज में वोटिंग के दौरान कई बार गेट के बाहर हंगामा होता रहा. लेकिन कॉलेज के अंदर शांतिपूर्ण मतदान चलता रहा. वाम और एबीवीपी के छात्रों ने सुहेली मेहता पर वोगस वोट करवाने का आरोप लगाया. इस कारण कॉलेज गेट पर दो बार छात्रों ने जम कर हंगामा किया. एनएसयूआइ ने भी इसका विरोध किया. छात्र नेता सुधीर शर्मा ने सुहेली पर आरोप लगाते हुए जम कर अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया. विभिन्न संगठनों ने जांच करने की मांग की, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन और कॉलेज प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि डॉ सुहेली मेहता को चुनाव कार्य से दूर रखा गया है. वहीं जांच करने के लिए एसडीएम भावेश चंद्र मिश्रा भी कॉलेज पहुंचे और हंगामा को शांत करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें