पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समितिद्वारा मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक अायोजित की जायेगी. इसके लिए बिहार बोर्ड ने तैयारी तेज कर दी गयी है. बोर्ड ने कदाचारमुक्त मैट्रिक परीक्षा के लिए सख्त निर्देशभी जारी किये है. परीक्षा के दौरान तैनात पदाधिकारी, वीक्षक, केंद्राधीक्षक, पुलिस और दंडाधिकारियों पर भी कड़ी नजर होगी.
बोर्ड द्वारा जारी किये निर्देश में कहा गया है…
– यदि कोई वीक्षक, केंद्राधीक्षक, पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी नकल करवाने की कोशिश और उसे बढ़ावा देंगे तो उन्हें एक साल तक की जेल की सजा दी जायेगी.
– साथ ही उन्हें सेवा से बर्खास्त भी किया जायेगा. ऐसे वीक्षक और केंद्राधीक्षकों को ब्लैकलिस्टेड किया जायेगा. जिस परीक्षा केंद्र पर कदाचार के मामले पाये जायेंगे वहां की परीक्षा तत्काल रद्द कर दी जायेगी.
– भविष्य में वहां पर परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जायेगा.
– केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 धारा लागू.
-परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी व विडियोग्राफी की जायेगी.
– प्रश्नपत्र को वायरल करने वाले पर होगी एफआईआर.
– 21 फरवरी से चलेगा 24 घंटे का कंट्रोल रूम, टेलीफोन नंबर: 612-2230051, फैक्स नंबर: 612-2222575.
प्रदेशभर में बनाये गये हैं 1425 परीक्षा केंद्र
मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1425 केंद्र बनाये गये हैं. सबसे ज्यादा केंद्र 75 समस्तीपुर में बनाये गये हैं. दूसरे स्थान पर पटना में 74 और मुजफ्फरपुर में 70 केंद्र है. प्रत्येक जिला में चार-चार आदर्श केंद्र बनायेगये हैं. इन केंद्रों को सजाया जायेगा. यहां पर केवल छात्राएं ही परीक्षा देंगी. सारे वीक्षक और पुलिसकर्मी भी महिलाएं ही होंगी.
परीक्षार्थी अपना संशोधित प्रवेश पत्र ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार अभी किया गया है. परीक्षा केंद्र में परिवर्तन हो गया है, ऐसे परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र में सुधार कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी 18 व 19 को अपना संशोधित प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट www.bsebbihar.com से डाउनलोड कर सकते हैं. स्कूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करायेंगे.
ये भी पढ़ें…बिहार इंटरमीडिएटपरीक्षा 2018 : पहली बार रिजल्ट अप्रैल में आने की संभावना