तेजप्रताप के सरकारी बंगले में रहता है ”भूत”, छोड़ा बंगला

पटना :राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्रएवं बिहार के पूर्वस्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भूतों के डर से सरकारी बंगला छोड़ दिया है. इसका खुलासा तेजप्रतापयादव ने खुद करतेहुए कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने मेरे बंगले में भूत छोड़ दिया है. इसलिए मैंने सरकारी बंगला खाली कर दिया. सरकारी बंगला खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 3:55 PM

पटना :राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्रएवं बिहार के पूर्वस्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भूतों के डर से सरकारी बंगला छोड़ दिया है. इसका खुलासा तेजप्रतापयादव ने खुद करतेहुए कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने मेरे बंगले में भूत छोड़ दिया है. इसलिए मैंने सरकारी बंगला खाली कर दिया.

सरकारी बंगला खाली करने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने रविवार कोएकस्थानीयन्यूज चैनलसे बातचीतमें यह बातें कही. उन्होंने कहा कि मेरे पास पहले से बंगला है और मुझे सरकारी भीख की जरूरत नहीं है. मालूम हो कि तेजप्रताप मंत्री बनने के बाद अपने सरकारी बंगले3, देशरत्न मार्ग में रहते थे.

वहीं, पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में छात्र राजद को मिली करारी हार पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि चुनाव में हमें अपने ही लोगों ने धोखा दिया है. जिन लोगों ने चुनाव में पार्टी और मेरे साथ धोखेबाजी की है पार्टी उन पर कार्रवाई करेगी. छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव ने उम्मीद जाहिर करते हुए साथ ही कहा कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. मालूम हो कि पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव के नतीजों में एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया. जबकि अन्य दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें… बिहार उपचुनाव : जहानाबाद सीट से जदयू के उम्मीदवार होंगे अभिराम शर्मा

Next Article

Exit mobile version