नीतीश जापान की यात्रा पर रवाना, मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर होगी बातचीत

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दोपहर जापान की यात्रा पर रवाना हो गये. उनके साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी जापान गया है. इसमें पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव अतीश चंद्रा , पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 7:41 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दोपहर जापान की यात्रा पर रवाना हो गये. उनके साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी जापान गया है. इसमें पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव अतीश चंद्रा , पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, आईजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा, बिहार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह व बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपी केसरी शामिल हैं. जापान प्रवास के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री की निवेशकों के साथ बिहार में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निवेश को लेकर संभावनाओं पर बात होगी. इसमें बुद्धिस्ट सर्किट को लेकर प्रेजेंटेशन होगा.

मुख्यमंत्री की टोक्यो के अलावा ओसाका में भी बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भी जापानी एजेंसी जायका के साथ वार्ता होगी. मुख्यमंत्री का यह यात्रा 22 फरवरी को खत्म होगी. जापान रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री आवास पर जदयू नेताओं ने जाकर शुभकामनाएं दीं. इनमें सांसद आरसीपी सिंह, प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, नीरज कुमार, डाॅ रणवीर नंदन व संजय सिंह व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version