Advertisement
बिहार : हवाला मामले के 40 मोबाइल नंबर आउट ऑफ कवरेज
पटना/मोतिहारी : पटना के हवाला कारोबारी पकंज अग्रवाल का पूरा नेटवर्क खंगालने में स्पेशल ब्रांच की टीम जुट गयी है. मोतिहारी समेत नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाके में छानबीन की जा रही है. पुलिस ने पंकज अग्रवाल के मोबाइल फोन के सीडआर के अाधार पर 40 माेबाइल नंबरों को संदिग्ध माना है. इसकी जांच की […]
पटना/मोतिहारी : पटना के हवाला कारोबारी पकंज अग्रवाल का पूरा नेटवर्क खंगालने में स्पेशल ब्रांच की टीम जुट गयी है. मोतिहारी समेत नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाके में छानबीन की जा रही है. पुलिस ने पंकज अग्रवाल के मोबाइल फोन के सीडआर के अाधार पर 40 माेबाइल नंबरों को संदिग्ध माना है. इसकी जांच की जा रही है. इन संदिग्ध नंबरों को चलाने वाले पंकज के करीबी माने जा रहे हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यह नंबर स्वीच ऑफ या आउट आॅफ कवरेज हो गये हैं. फिर पुलिस इसके ऑनर की तलाश कर रही है.
जांच कर रही पुलिस टीम यह मान रही है कि पंकज अग्रवाल का हवाला कारोबार सीमावर्ती इलाके से होकर नेपाल तक पहुंचता था. इसकी पड़ताल की जा रही है.
पुलिस खंगाल रही पंकज का नेटवर्क: पुलिस को जानाकरी मिली है कि पूर्वी चंपारण के कुछ लोग पंकज अग्रवाल के नेटवर्क से जुड़कर हवाला का कारोबार करते हैं. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम गोपनीय ढंग से मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. वहीं जिला पुलिस को भी इस संबंध में छानबीन करने का निर्देश दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि संदिग्ध मोबाइल नंबरों के बंद हो जाने से शक और बढ़ गया है.
बिजनेस की आड़ में हवाला कारोबार
दरअसल गिरफ्तार पंकज अग्रवाल पटना का रहनेवाला है. यहां कार एसेसरीज का उसका बिजनेस है. बिजनेस की आड़ में हवाला का कारोबार कर रहा था. इस दौरान पटना पुलिस ने रूपक सिनेमा हॉल के समीप एक कॉम्प्लेक्स में छापेमारी कर पिछले दिनों उसे पकड़ा गया. हवाला कारोबार का अंतरराष्ट्रीय गिरोह का मास्टरमाइंड पंकज ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसके नेटवर्क में नेपाल व सीमावर्ती इलाकों के अलावे सिंगापुर, मुंबई, गोवा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य महानगरों में उसके सिंडिकेट का नेटवर्क फैला है. इधर, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इस संबंध में विशेष छानबीन करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement