बिहार : तेजप्रताप यादव के बयान पर जदयू का पलटवार, कहा, ‘नरपिशाचों पर भूत-पिशाच क्यों छोड़ें’
पटना : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने कहा है कि हमें क्या जरूरत है नरपिशाचों के ऊपर भूत-पिशाच छोड़ने की. बड़ी मुश्किल से हमलोगों ने इतने बड़े भूत (लालू प्रसाद) से अपना पीछा छुड़ाया है. अब वापस भूत के पास सटना […]
पटना : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने कहा है कि हमें क्या जरूरत है नरपिशाचों के ऊपर भूत-पिशाच छोड़ने की. बड़ी मुश्किल से हमलोगों ने इतने बड़े भूत (लालू प्रसाद) से अपना पीछा छुड़ाया है.
अब वापस भूत के पास सटना नहीं चाहते हैं. तेजप्रताप जी मस्त रहिए. भोले बाबा की भक्ति कीजिए और भूत-पिशाच नचाते रहिए. इसी में आप बिहार को आगे बढ़ायेंगे. मालूम हो कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी द्वारा उनके सरकारी बंगले पर भूतों को छोड़ा गया है. इस कारण वह सरकारी बंगला खाली कर रहे हैं.