22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल के बच्चे की तलाश में परेशान रही तीन थानों की पुलिस

बरामदगी के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस पटना : घर से बाहर खेलते-खेलते लापता हुए तीन साल के आर्यन ने तो पटना पुलिस की बेचैनी ही बढ़ा दी थी. तीन थानों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. शास्त्रीनगर, राजीवनगर और पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस खोजबीन कर रही थी. लेकिन देर शाम राजीव […]

बरामदगी के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस
पटना : घर से बाहर खेलते-खेलते लापता हुए तीन साल के आर्यन ने तो पटना पुलिस की बेचैनी ही बढ़ा दी थी. तीन थानों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. शास्त्रीनगर, राजीवनगर और पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस खोजबीन कर रही थी. लेकिन देर शाम राजीव नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास भटकते हालत में वो पब्लिक के हाथ लग गया. अकेले भटकते हुए वो एजी कॉलोनी से राजीव नगर रेलवे क्रॉसिंग तक जा पहुंचा था. पहले तो पब्लिक ने अपने लेवल पर उसके पहचान और घर वालों के तलाशने की कोशिश की. लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उसे पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस टीम को खबर किया. पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना मिलते ही टीम मौके पर आई और फिर आर्यन को अपने साथ थाने ले गई. फिर उसके बरामद होने की जानकारी शास्त्रीनगर के पुलिस टीम और ​फैमिली वालों को दी गई.
मामला सुबह के साढ़े 9 बजे के करीब का है. खेलने के दौरान आर्यन घर से बाहर निकला. फिर वो अकेले ही भटकते हुए आगे निकल गया. कुछ समय बाद जब फैमिली वालों ने उसे तलाशा तो वो नहीं मिला. घर के अंदर और बाहर, हर जगह उसकी तलाश शुरू हो गई.
एक घंटे की खोज के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो इसकी जानकारी शास्त्रीनगर थाने की पुलिस टीम को दी गई. खुद थानेदार निहार भूषण खोजबीन में जुट गये थे. फिलहाल बच्चा बरामद होने के बाद परिवार में खुशी है वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
शादी की तैयारी में व्यस्त थे घरवाले, बच्चा हो गया था गुम
दरसअल एजी कॉलोनी रोड नंबर-3 के रहने वाले प्राइवेट कंपनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर आदित्य कुमार का आर्यन बेटा है. घर में शादी का माहौल था. आर्यन के मामा की शादी है. रविवार की सुबह फैमिली के सारे मेंबर्स अपने काम लगे थे. आर्यन घर में ही खेल रहा था. इस दौरान घर के बाहर निकला और घर से दूर चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें