18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#PNBSCAM : शत्रुघ्न का पीएम मोदी पर तंज, कहा- बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और…

नयी दिल्ली : पीएनबी घोटाला को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदीजहां एक ओर लगातार विपक्षकेनिशाने पर है. वहीं इस हमले में अब बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हाभीकूदपड़े है.पीएनबी घोटाला मामले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करकेंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधाहै. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर तंज कसते […]

नयी दिल्ली : पीएनबी घोटाला को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदीजहां एक ओर लगातार विपक्षकेनिशाने पर है. वहीं इस हमले में अब बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हाभीकूदपड़े है.पीएनबी घोटाला मामले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करकेंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधाहै. शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा इस्तेमाल कियेगये शब्द ‘पकौड़ा’ और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर देश के मौजूदा हालात पर भाजपा नीत सरकार को आड़े हाथ लिया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवारको एक के बाद एक ट्वीटकर मोदी सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरा है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘वर्तमान में 3 पी ने देश में काफी हंगामा, समाचार और तबाही मचा रखी है. 1. पकौड़ा, 2. पीएम और 3. पीएनबी… हो सकता है घटनाओं का क्रम सही ना हो, तो जरूर बताएं. बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गये.’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘आशा और प्रार्थना करता हूं कि हमारे चौकीदार-ए-वतन के ‘कैशलेस’ होने की परिकल्पना व सपना, जो कि पीएनबी के केस में अक्षरशः नहीं लिया और इसका कारण हम सभी जानते हैं. जिया इंडिया! क्या और भी आने बाकी हैं? आशा करता हूं नहीं!’

इससे पहले बीतेदिनों मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थापित हो रहे एनटीपीसी संयंत्र के कारण विस्थापित हुए किसानों और उन पर दर्ज मामलों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देने वाले पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा का समर्थन करने आए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, सरकारों का आना-जाना जनता जर्नादन पर निर्भर है, जिस परिवार (नेहरू-इंदिरा) का देश में बड़ा योगदान था, राजीव गांधी के नेतृत्व में भारी बहुमत मिला था, उन्हें भी सत्ता से जाना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें