पटना : बिहार की राजधानी पटना के संपतचक के लंका कछुआ गांव के पास सोमवार शाम बारातियों से भरी एक बस पलट गयी. हादसे मेंसात लोगोंकीमौत होने की सूचना है, जबकि लगभग 35 लोगोंके घायल होनेकी खबर है. घायलों को एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना से गुस्साई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बस को आग के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार बिहार के संपतचक के लंका कछुआ गांव में शादी की खुशिया उस समय मातम में तब्दील हो गयी जब बारातियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे मेंअबतक सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं 35 के करीब लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकट के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसा कैसे हुआ अभी तक इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस बीच हादसे को लेकर आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी.