20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पटना में बारातियों से भरी बस पलटी, 7 की मौत, 35 घायल, गुस्सायी भीड़ ने बस फूंकी

पटना : बिहार की राजधानी पटना के संपतचक के लंका कछुआ गांव के पास सोमवार शाम बारातियों से भरी एक बस पलट गयी. हादसे मेंसात लोगोंकीमौत होने की सूचना है, जबकि लगभग 35 लोगोंके घायल होनेकी खबर है. घायलों को एनएमसीएच अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना से गुस्साई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना के संपतचक के लंका कछुआ गांव के पास सोमवार शाम बारातियों से भरी एक बस पलट गयी. हादसे मेंसात लोगोंकीमौत होने की सूचना है, जबकि लगभग 35 लोगोंके घायल होनेकी खबर है. घायलों को एनएमसीएच अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना से गुस्साई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बस को आग के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार बिहार के संपतचक के लंका कछुआ गांव में शादी की खुशिया उस समय मातम में तब्‍दील हो गयी जब बारातियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे मेंअबतक सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं 35 के करीब लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकट के एनएमसीएच अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसा कैसे हुआ अभी तक इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस बीच हादसे को लेकर आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें