दो के बदले पांच घंटे बत्ती गुल

पटना: लोहिया नगर फीडर के मेंटेनेंस को लेकर पेसू ने मंगलवार को 11 से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने की सूचना दी थी, लेकिन चार बजे तक बत्ती गुल रही. इससे अशोक नगर, डिफेंस कॉलोनी और आसपास के इलाकों के लोग परेशान रहे. उधर, मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बंदर बगीचा के आसपास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 8:09 AM

पटना: लोहिया नगर फीडर के मेंटेनेंस को लेकर पेसू ने मंगलवार को 11 से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने की सूचना दी थी, लेकिन चार बजे तक बत्ती गुल रही. इससे अशोक नगर, डिफेंस कॉलोनी और आसपास के इलाकों के लोग परेशान रहे.

उधर, मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बंदर बगीचा के आसपास के इलाकों में 12:30 बजे से 3:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. करबिगहिया के समीप शाम के सात बजे बिजली की तार टूट कर गिर गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे करबिगहिया, न्यू करबिगहिया, पोस्टल पार्क आदि इलाकों में अंधेरा पसर गया. हालांकि पेसू अधिकारियों को सूचना मिली, तो तत्काल मरम्मत कार्य में जुट गये. 9:30 बजे से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी.

लगने लगा डिजिटल मीटर : पेसू क्षेत्र में डिजिटल मीटर लगाने का काम शुरू किया गया था. लेकिन, पिछले 15 दिनों से डिजिटल मीटर लगाने का काम बंद हो गया था. इसका कारण था कि अभियंताओं को सील मीटर नहीं मिल रहा है. अब सील् मीटर अभियंताओं को मिल रहा है, जिससे डिजिटल मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है.

पॉश मशीन की प्रक्रिया जानेंगे बिजलीकर्मी
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के उपभोक्ता पॉश मशीन से बिजली बिल का भुगतान करेंगे. इसके लिए कर्मियों को एसबीआइ के अधिकारी प्रशिक्षण देंगे. मीटर रीडर व बिजली बिल काउंटर पर बैठे कर्मियों को पॉश मशीन से भुगतान की जानकारी दी जायेगी. बुधवार को स्टेट बैंक लर्निग सेंटर में 251 पॉश मशीन से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण मुंबई से आये एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक इम्तियाज अहमद देंगे. मौके पर एसबीआइ के डीजीएम आर. विजेंद्रन, एजीएम (मर्चेट एक्वायरिंग बिजनेस) एस. जावेद समेत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version