कुख्यात भोला सिंह का गुर्गा पकड़ाया

पटना: विधायक अनंत सिंह के करीबी राजीव सिंह की हत्या में शामिल कुख्यात भोला सिंह के एक शातिर सदस्य सौरभ कुमार उर्फ चंदन (लखीसराय) को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना श्रीकृष्णापुरी थाने में 30 दिसंबर, 2013 को हुई थी. इसके पास से एक पुलिस कारबाइन, दो मैगजीन, दो पिस्तौल व नाइन एमएम पिस्टल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 8:10 AM

पटना: विधायक अनंत सिंह के करीबी राजीव सिंह की हत्या में शामिल कुख्यात भोला सिंह के एक शातिर सदस्य सौरभ कुमार उर्फ चंदन (लखीसराय) को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना श्रीकृष्णापुरी थाने में 30 दिसंबर, 2013 को हुई थी. इसके पास से एक पुलिस कारबाइन, दो मैगजीन, दो पिस्तौल व नाइन एमएम पिस्टल के 30 कारतूस बरामद किये गये. एक अपराधी चंदन कुमार (अथमलगोला) भागने में सफल रहा.

बताया जाता है कि राजीव सिंह की हत्या आपसी वर्चस्व के कारण गैंगवार का परिणाम था. राजीव की हत्या की साजिश भोला सिंह ने रची थी और उसे सौरभ कुमार ने ही अपने साथियों के साथ मिल कर अंजाम दिया था.

पुरस्कृत किये जायेंगे पुलिसकर्मी : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि राजीव सिंह की हत्या वर्चस्व को लेकर की गयी थी. सौरभ की गिरफ्तारी से राजीव सिंह हत्याकांड के खुलासा के साथ एक हत्या की घटना होने से बच गयी. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. सौरभ की गिरफ्तारी से बाढ़, मोकामा व पंडारक में होने वाले गैंगवार व हत्या की घटना को रोकने में मदद मिलेगी.

अपार्टमेंट के लिफ्ट में हुई थी हत्या : राजीव सिंह की हत्या उस समय हुई थी. जब वह देर रात पश्चिमी आनंदपुरी नाले के समीप स्थित स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज प्राइवेट लिमिटेड के अपार्टमेंट शिव जिशनु इनक्लेव की लिफ्ट से हो कर अपने फ्लैट में जा रहे थे. कारबाइन व नाइन एमएम हथियारों से गोलियों की बरसात करते हुए राजीव सिंह के शरीर के कई अंगों को छलनी-छलनी कर दिया था. चार की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. राजीव सिंह की हत्या करने के लिए हत्यारों ने उसी अपार्टमेंट में एक माह पहले ही एक फ्लैट किराये पर लिया था और हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गये थे. हालांकि पुलिस तब से लगातार छानबीन में लगी हुई थी.

सूत्रों के अनुसार, भोला सिंह ने बाढ़ व पंडारक के चार अपराधियों को राजीव सिंह की हत्या की जिम्मेवारी दी थी. पंडारक के कारू सिंह ने इन लोगों को हत्या की मोटी रकम देने का वायदा किया था. फ्लैट को किराया पर लेने के लिए सारी रकम भी कारू सिंह के माध्यम से मिली थी.

Next Article

Exit mobile version