Advertisement
बिहार उपचुनाव : अररिया से प्रदीप व भभुआ से रिंकी भाजपा उम्मीदवार, इन सीटों पर 11 मार्च को होगा चुनाव, जानें
पटना/नयी दिल्ली : उपचुनाव के दोनों प्रमुख गठबंधनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. अररिया लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने प्रदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भभुआ विधानसभा सीट पर रिंकी रानी पांडेय को उतारा है. प्रदीप सिंह अररिया से पूर्व सांसद रहे हैं और 2014 में वह […]
पटना/नयी दिल्ली : उपचुनाव के दोनों प्रमुख गठबंधनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. अररिया लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने प्रदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भभुआ विधानसभा सीट पर रिंकी रानी पांडेय को उतारा है. प्रदीप सिंह अररिया से पूर्व सांसद रहे हैं और 2014 में वह राजद के तस्लीमुद्दीन से हार गये थे. रिंकी रानी देवी दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी हैं.इन सीटों पर 11 मार्च को चुनाव होगा. जहानाबाद से
एनडीए की ओर से जदयू लड़ेगा. वहां से जदयू पूर्व विधायक अभिराम शर्मा का नाम घोषित कर चुका है. पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी (लो) ने अररिया लोकसभा सीट से प्रिंस विक्टर को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कद्दावर संगठनात्मक नेता उपेंद्र शुक्ला को गोरखपुर से और वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. उत्तर प्रदेश में ये दो सीटें पिछले साल योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा लोकसभा से इस्तीफा दिये जाने के बाद खाली हुई थीं. शुक्ला को उम्मीदवार बनाये जाने को ब्राह्मणों तक पहुंच के पार्टी के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य में सबसे बड़ा सवर्ण समुदाय है और यह पारंपरिक रूप से भाजपा का समर्थक रहा है.
शंभु पटेल होंगे भभुआ से कांग्रेस के उम्मीदवार
कांग्रेस ने शंभु सिंह पटेल को भभुआ सीट से उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन में यह सीट राजद ने कांग्रेस के लिए छोड़ी है. वहीं, राजद ने अररिया लोकसभा सीट व जहानाबाद िवस सीट के लिए प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिये हैं. उसने अररिया से दिवंगत सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज और जहानाबाद से दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के बेटे सुदय यादव को उम्मीदवार बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement