14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से चली बरात, पहुंची बिहार की हवालात….जानिए पूरा मामला

पटना : झारखंड से शराब पीकर फुलवारीशरीफ में बरात में शामिल होना पलामू के चार युवकों पर भारी पड़ गया. सभी को जेल की हवा खानी पड़ी है. चारों युवक नशे की हालत में ऑल्टो कार से आ रहे थे. इसी बीच रानी तालाब थाने के पास निसरपुरा के पास पुलिस चेकिंग को देख कर […]

पटना : झारखंड से शराब पीकर फुलवारीशरीफ में बरात में शामिल होना पलामू के चार युवकों पर भारी पड़ गया. सभी को जेल की हवा खानी पड़ी है. चारों युवक नशे की हालत में ऑल्टो कार से आ रहे थे.
इसी बीच रानी तालाब थाने के पास निसरपुरा के पास पुलिस चेकिंग को देख कर भागने लगे और पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद उन सभी की ब्रेथ एनलाइजर से जांच करायी गयी तो यह पुष्टि हो गयी कि सभी ने शराब पी रखी थी. इसके बाद सभी को जेल भेज दिया. पकड़े गये युवक बस एक ही रट लगा रहे थे कि उन्होंने क्या गलती की है? इस पर पुलिस वालों ने समझाया कि बिहार में शराब का सेवन गैरकानूनी माना जाता है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को यह जानकारी दी कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं थी. लेकिन पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये युवकों में मित्तल कुमार, नीरज कुमार, भोला गुप्ता व सच्चिदानंद कुमार शामिल है.
भोज के समय हुई जानकारी
बताया जाता है कि पलामू से बरात फुलवारीशरीफ के लिए आयी थी. दुल्हा व बराती अपने-अपने वाहनों से पहुंच रहे थे. इसमें से चार युवक अलग ही ऑल्टो पर रुक-रुक कर शराब पीते हुए आ रहे थे. इसी बीच पीछे छूट गये और रात भी हो गयी. इसी बीच पुलिस ने निसरपुरा के पास चेकिंग व्यवस्था कर रखी थी और फिर ऑल्टो कार के अंदर से चारों शराब के नशे में पकड़े गये.
पुलिस ने ऑल्टो कार भी जब्त कर ली है. दूसरी ओर, वरमाला की रस्म हो चुकी थी और भोज की तैयारी हो रही थी. इसी बीच चारों के पकड़े जाने की जानकारी मिली तो दूल्हा पक्ष के लोग दुल्हन पक्ष पर उन्हें छुड़ाने को कहने लगे. इसके बाद दोनों पक्ष रानी तालाब थाने पर पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने चारों को नहीं छोड़ा और उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें