बिहार बोर्ड : समय से 10 मिनट पहले पहुंचे मैट्रिक परीक्षा के अभ्यर्थी, समय से 10 मिनट बाद नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति
पटना : बिहार विद्यालय की मैट्रिक परीक्षा-2018 कल बुधवार यानी 21फरवरीसे आरंभ हो रही है. परीक्षा में राज्य भर में 17 लाख 70 हजार 042 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 1426 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के […]
पटना : बिहार विद्यालय की मैट्रिक परीक्षा-2018 कल बुधवार यानी 21फरवरीसे आरंभ हो रही है. परीक्षा में राज्य भर में 17 लाख 70 हजार 042 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 1426 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षार्थियों के अलावा वीक्षक, पदाधिकारी व कर्मियों के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे. प्रत्येक केंद्र पर 03 सीसीटीवी तथा 500 परीक्षार्थियों पर 01 वीडियों कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है.दूसरी ओर, चूंकि परीक्षा संचालन के लिए केंद्राधीक्षक को जरूरत के अनुसार बोर्ड कार्यालय से संपर्क करना पड़ता है, अत: उन्हें साधारण मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति होगी.
उनके अलावा वीक्षक, पदाधिकारी, चतुर्थवर्गीय कर्मी, वीडियोग्राफरों के परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह का फोन या गैजेट लेकर जाने की पूर्णत: पाबंदी है. पटना जिला में कुल 74 केंद्र बनाये गये हैं. सदर अनुमंडल में 33, पटना सिटी अनुमंडल में 14, दानापुर अनुमंडल 09, बाढ़ अनुमंडल 07, मसौढ़ी अनुमंडल 05 एवं पालीगंज अनुमंडल 06 कुल 74 केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी. जिस पर दो पालियों में 82. 50 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. 25 छात्रों के बीच एक वीक्षक रहेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 05 वीक्षक अतिरिक्त रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है.
एक नजर
कुल परीक्षार्थी : 17,70,042
छात्रा : 8,78,794
छात्र : 8,91,243
परीक्षा केंद्र : 1426
प्रथम पाली में
परीक्षार्थी : 9,00,289
द्वितीय पाली में
परीक्षार्थी : 8,69,753
जिले में कुल
परीक्षार्थी : 82,566
परीक्षा केंद्र : 74
परीक्षा का समय
प्रथम पाली : सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे / सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 बजे
द्वितीय पाली : दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे / दोपहर 2:00 से शाम 4:45 बजे
वस्तुनिष्ठ
प्रश्नों का ओएमआर शीट जमा करने का समय
पहली पाली : 11:00 / 10:45 बजे
द्वितीय पाली : 3:30 /3:15 बजे