10 वीं के छात्र का गला रेत कर सड़क के किनारे फेंका

अस्पताल में कराया गया भर्ती पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के विवेकानंद मार्ग में सोमवार की शाम करीब छह बजे 10वीं के छात्र अभय कुमार (16) की चाकू से गला रेतकर सड़क के किनारे फेंक दिया गया. छात्र को एक महिला ने देखा और शोर मचाया. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. छात्र के गले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 8:23 AM
अस्पताल में कराया गया भर्ती
पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के विवेकानंद मार्ग में सोमवार की शाम करीब छह बजे 10वीं के छात्र अभय कुमार (16) की चाकू से गला रेतकर सड़क के किनारे फेंक दिया गया. छात्र को एक महिला ने देखा और शोर मचाया.
फिर पुलिस को सूचना दी गयी. छात्र के गले और पेट में गहरे जख्म थे, वह होश में था, लेकिन कराह रहा था. महिला के सहयोग से उसे तत्काल पाटलिपुत्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर घरवालों को जानकारी दी गयी. घरवाले भी मौके पर पहुंचे. छात्र का इलाज जारी है. छात्र पर हमला क्यों किया गया है इसकी जांच जारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घरवालों को कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि उसपर किसने हमला किया है. किसी प्रकार की दुश्मनी की बात से इन्कार किया है.
दरअसल राजीवनगर रोड नंबर-23 में अमरुद बागीचा के रहने वाले जग्गनाथ राय का पुत्र अभय कुमार विद्या निकेतन राजीवनगर में पढ़ता है. घटना की जानकारी होने के बाद अस्पताल पहुंचे छात्र के भाई ने बताया कि 7 बजे फोन आया कि मेरे भाई को चाकू से पेट में वार करने के बाद गला रेत कर विवेकानंद मार्ग में जख्मी हालत में है.

Next Article

Exit mobile version