शत्रुघ्न सिन्हा ने दावोस में प्रधानमंत्री के साथ नीरव मोदी की उपस्थिति पर उठाये सवाल

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पिछले महीने विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीरव मोदी की उपस्थिति पर सवाल उठाया है. पटना साहिब क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व्यंग्यात्मक ट्वीट की एक शृंखला जारी करते हुए विदेश मामलों के मंत्रालय से पूछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 8:26 AM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पिछले महीने विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीरव मोदी की उपस्थिति पर सवाल उठाया है. पटना साहिब क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व्यंग्यात्मक ट्वीट की एक शृंखला जारी करते हुए विदेश मामलों के मंत्रालय से पूछा है कि हमेशा अति सजग रहनेवाला पीएमओ इस समय सो रहा था. शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते और गत वर्ष अक्तूबर महीने पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह का उदाहरण देते हुए कहा है कि पटना का सांसद होने के बावजूद उक्त समारोह में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहने की अनुमति उन्हें नहीं दी गयी, क्योंकि पीएमओ द्वारा अनुमोदित सूची में उनका नाम नहीं था.

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय के अनुसार नीरव मोदी को आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन वह मंच पर आपके साथ थे. मैं तो बस यह जानना चाहता हूं कि इतनी सावधानी बरतनेवाला पीएमओ क्या इस समय सो रहा था? कृपया राष्ट्र को बताएं.’ पार्टी के भीतर दरकिनार किये जाने से नाराज चल रहे शत्रुघ्न कभी भाजपा के स्टार प्रचारकों में से एक रहे हैं और हाल के दिनों में उनकी पार्टी लाईन से हट कर की गयी कई बेबाक टिप्पणियों के कारण भाजपा को फजीहत झेलनी पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version