बिहार : एमसीआई संतुष्ट, एमबीबीएस की सीट पर संकट नहीं

तीन सदस्यीय एमसीआई टीम ने पीएमसीएच के हर विभाग का किया निरीक्षण पटना : पीएमसीएच में एमबीबीएस सत्र शुरू होने से पहले तीन सदस्यीय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम निरीक्षण करने पहुंची. टीम में ओड़िसा के डॉ सच्चिदानंद मोहंथी, महाराष्ट्र के शोलापुर के डॉ खवाश्कर और बीएचयू के डॉ मंडल शामिल थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 8:33 AM
तीन सदस्यीय एमसीआई टीम ने पीएमसीएच के हर विभाग का किया निरीक्षण
पटना : पीएमसीएच में एमबीबीएस सत्र शुरू होने से पहले तीन सदस्यीय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम निरीक्षण करने पहुंची. टीम में ओड़िसा के डॉ सच्चिदानंद मोहंथी, महाराष्ट्र के शोलापुर के डॉ खवाश्कर और बीएचयू के डॉ मंडल शामिल थे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एक-एक विभाग का स्थल निरीक्षण और रिकॉर्ड जांच किया. पीएमसीएच के प्राचार्य ने बताया कि निरीक्षण टीम जांच से संतुष्ट दिखे जिससे एमबीबीएस के 150 सीट पर कोई संकट नहीं दिख रहा है.
दो दिवसीय निरीक्षण को लेकर पहुंची एमसीआई की टीम ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के सभी विभाग, हॉस्पिटल रिकॉर्ड, छात्र हॉस्टल, शौचालय, आरएसबी सभागार, पीएसएम विभाग और रिसर्च लैब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी की भी जांच किया. पीएमसीएच में निरीक्षण के बाद एमसीआई की टीम फतुहा पीएससी और गर्दनीबाग अरबन हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया.
डॉक्टरों की बंद हो प्राइवेट प्रैक्टिस
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन द्वारा कॉलेज के 93वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है और 24-25 फरवरी को कॉलेज परिसर में भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें देश-विदेश से 400-500 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ सत्यजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समारोह के दौरान पोस्ट ग्रेजुएट के गोल्ड मेडल लिये छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे. डॉ सत्यजीत ने कहा कि सरकार को सभी मेडिकल काॅलेजों में डॉक्टरों के प्राइवेट प्रतिबंध लगाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version