बिहार सरकार का ध्यान RCP टैक्स के जरिये काला धन बटोरने पर है : तेजस्वी

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री और अपने गठबंधन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 1:59 PM

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री और अपने गठबंधन के शीर्ष नेता से पटना विश्वविधालय को केंद्रीय विश्वविधालय का दर्जा नहीं दिला पाए वो जापान से क्या निवेश लेकर आयेंगे? उसके आगे तेजस्वी यादव ने लिखा है कि आप समझ सकते है. बिहार की जनता अब झांसा कुमार के झांसे समझ चुकी है.

तेजस्वी यादव ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि भागलपुर में जज पर हमला, नवादा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर जानलेवा हमला. बिहार में प्रतिदिन हज़ारों लूट, अपहरण, बलात्कार और हत्या की घटनाएं लेकिन सुशासनी सरकार काला कम्बल ओढ़कर सोयी हुई है. इनका ध्यान सिर्फ घोटालों और RCP टैक्स के जरिये काला धन बटोरने पर है.

तेजस्वी यादव ने पटना में एक निजी चैनल द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशन के बाद फर्जी सर्टिफिकेट बांटने वाली संस्था को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीतीश सरकार में फर्जी डिग्रियों की मंडी है. आप 20 हज़ार से लेकर 4 लाख में आइटीआइ से लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा,इंजीनियरिंग डिग्री, बीए, बीएड, एमएड और एम कॉम के साथ एमबीए तक की कोई भी ओरिजनल डिग्री खरीद सकते है. उन्होंने लिखा है कि इस धंधे में बिहार के बाहर की कई बड़ी यूनिवर्सिटी से लेकर पटना तक पूरा का पूरा रैकेट काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें-
नीतीश का जापान दौरा, बिहार में इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल फैक्टरी लगाने की अपील

Next Article

Exit mobile version