शरद का विरोधियों पर वार, कहा- राज्यसभा की सीट को लेकर कुछ लोग मुझे तौल रहे हैं, उन्हें…
पटना : जदयू के बागी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जापान यात्रा को लेकर निशाना साधा है. शरद यादव ने कहा है कि बिहार में गत 13 सालों से एक भी फैक्ट्री नहीं लगवा पाने वाले नीतीश कुमार अब जापान की यात्रा कर रहे हैं. शरद यादव ने […]
पटना : जदयू के बागी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जापान यात्रा को लेकर निशाना साधा है. शरद यादव ने कहा है कि बिहार में गत 13 सालों से एक भी फैक्ट्री नहीं लगवा पाने वाले नीतीश कुमार अब जापान की यात्रा कर रहे हैं. शरद यादव ने कहा है कि बिहार पर इतने दिनों से राज करने वाले मुख्यमंत्री आज तक एक उद्योग नहीं लगवा पाये हैं.
शरद यादव ने बिहार की विधि व्यवस्था के साथ शिक्षा व्यवस्था पर भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति लगातार खराब हो रही है. उनका कहना है कि नीतीश ने बिहार की 11 करोड़ जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाया है.शरदयादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने घोटाला करने वाले एक शख्स को भी नहीं पकड़ा है.
उसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश को नोटबंदी और जीएसटी ने 10 साल पीछे धकेला है खा कर के देश के बैंकों को. घोटाले का जिक्र करते हुए पूर्व सांसद ने कहा किशिफ्ट एप की वजह से ही बैंक में घोटाला हुआ है. शरद यादव ने एनडीए के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मुझे राज्यसभा की सीट को लेकर तौल रहे हैं, लेकिन उनको मैं बताना चाहूंगा कि मेरा 43 साल का राजनीतिक कैरियर रहा है और ऐसे राज्यसभा के ऑफर को मैं कई बार ठुकरा चुका हूं.
शरद यादव ने अपनी पार्टी को लेकर एक नया खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने नये राजनीतिक दल के निबंधन के लिए आवेदन दिया है और जिस दिन नाम और सिंबल मिल जायेगा और उसके बाद नयी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाउंगा और सभी कार्यकर्ता और पार्टी के नेता उसमें शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-
बिहार सरकार का ध्यान RCP टैक्स के जरिये काला धन बटोरने पर है : तेजस्वी