CM नीतीश ने जापान के नारा और बिहार के बोधगया को सिस्टर स्टेट के रूप में जोड़ने का दिया प्रस्ताव
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जापान के नारा प्रांत एवं बिहार के बोधगया को सिस्टर स्टेट के रुप में जोड़ने का प्रस्ताव दिया. नारा प्रांत के गवर्नर शोगो अरई ने इसका समर्थन किया और इसके अनुपालन के लिए अपनी सहमति जतायी. भारतीय दूतावास इसको मूर्तरुप देने में अपनी सहायता प्रदान करेगा. दोनों नेताओं ने […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जापान के नारा प्रांत एवं बिहार के बोधगया को सिस्टर स्टेट के रुप में जोड़ने का प्रस्ताव दिया. नारा प्रांत के गवर्नर शोगो अरई ने इसका समर्थन किया और इसके अनुपालन के लिए अपनी सहमति जतायी. भारतीय दूतावास इसको मूर्तरुप देने में अपनी सहायता प्रदान करेगा. दोनों नेताओं ने आज के परिप्रेक्ष्य में दुनिया में बुद्ध की शिक्षाओं एवं दर्शन के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की. नारा और बिहार, विशेषकर राज्य के बौद्ध स्थलों के आपसी संबंधों एवं इनके आध्यात्मिक और वैचारिक जुड़ाव पर विशेष रूप से चर्चा हुई.
नारा प्रांत के गवर्नर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने उनके द्वारा राज्य में किये जा रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उल्लेख भी किया. मुख्यमंत्री ने टोडैजी मंदिर की यात्रा के लिए और नारा प्रांत में आमंत्रण के लिए राज्यपाल का धन्यवाद किया. नारा प्रांत के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के सम्मान में आज दोपहर भोज का भी आयोजन किया. मुख्यमंत्री की नारा प्रांत की यात्रा के दौरान जापान में भारत के राजदूत श्री सुजान चिनाय भी वहां उपस्थित थे.