बिहार : ‘शरद अब बेनामी संपत्ति पर जीरो टॉलरेंस के हिमायती’ : सुशील मोदी

पटना : सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि में ढांचागत विकास और निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जापान जाना भी शरद यादव को बुरा लग रहा है. उनकी पसंदीदा पार्टी राजद की सोच यही है. 43 साल के संसदीय जीवन के बाद जब वे मात्र 26 माह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 8:11 AM
पटना : सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि में ढांचागत विकास और निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जापान जाना भी शरद यादव को बुरा लग रहा है. उनकी पसंदीदा पार्टी राजद की सोच यही है. 43 साल के संसदीय जीवन के बाद जब वे मात्र 26 माह का राजनीतिक करियर रखने वाले युवा विधायक का नेतृत्व स्वीकार ही कर चुके हैं, तब उन्हें नया दल बनाने की क्या जरूरत है.
डोकलाम विवाद के समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हालात जानने के लिए विदेश मंत्रीसुषमा स्वराज से मिलने के बजाय चीन के राजदूत से बात की थी और अब कांग्रेस की गोद में बैठे लालू प्रसाद पाकिस्तान का बकाया शुल्क चुकाने के लिए अपने ही देश पर हमला कराने की धमकी दे रहे हैं.
वे न भूलें कि बिहार की जनता पाकिस्तानपरस्तों को सबक सिखाना जानती है. पीएनबी घोटाले में संदिग्ध लोगों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों के
बीच वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि आर्थिक अपराध करने वालों को पकड़ा जायेगा और सजा दिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version