बिहार : तीन माह में बिहार होगा बालश्रम से मुक्त : विजय कुमार सिन्हा
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बालश्रम सामाजिक अपराध है. बच्चों से कार्य करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. बालश्रम मुक्त समाज बनाने की दिशा में विभाग कृतसंकल्पित है. सिन्हा बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे […]
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बालश्रम सामाजिक अपराध है. बच्चों से कार्य करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. बालश्रम मुक्त समाज बनाने की दिशा में विभाग कृतसंकल्पित है. सिन्हा बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्रम मंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर तीन महीने के भीतर सभी जिलों को बालश्रम मुक्त कराया जायेगा.
इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने का श्रम अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. श्रम अधीक्षकों को यह घोषणा करनी होगी कि यह शहर बालश्रम मुक्त है. सभ्य समाज के लिए बालश्रम एक सामाजिक अभिशाप है, जिसमें बच्चों का वर्तमान ही नहीं, भविष्य भी खराब होता है.
उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों से भी बालश्रम मुक्त करने के अभियान में पहल करने का आग्रह किया. श्रम विभाग ने जनहित में वाट्सएप नंबर 9471229133 जारी किया है. इस नंबर पर आम लोग भी बालश्रम से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.