बिहार में बंगले के विवाद के बीच हुई भूत की इंट्री, तेज प्रताप के बयान से मचा सियासी तूफान

पटना : राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के बयान से बिहार में सियासी बवाल मच गया है. कभी मंच पर शंख बजाकर, कभी बांसुरी बजाकर और जलेबी छानकर चर्चा में बने रहने वाले तेज प्रताप यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर उन्हें, जो सरकारी बंगला आवंटित हुआ था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 3:23 PM

पटना : राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के बयान से बिहार में सियासी बवाल मच गया है. कभी मंच पर शंख बजाकर, कभी बांसुरी बजाकर और जलेबी छानकर चर्चा में बने रहने वाले तेज प्रताप यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर उन्हें, जो सरकारी बंगला आवंटित हुआ था, उसमें नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने मुझे तंग करने के लिए भूत छोड़ दिया था. तेज प्रताप ने कहा कि मैं भूत से डरने वाला नहीं हूं. भूत-प्रेत महादेव के भक्त होते हैं, लेकिन मैंने अपनी मर्जी के से बंगला छोड़ दिया है. तेज प्रताप के इस बयान के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है.

जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जब लालू मुख्यमंत्री थे, तो एक अणे मार्ग में लालू यादव ने एक नीम का पेड़ छोड़ा था, तो अब हमलोग कहें कि लालू ने उस पर नीतीश कुमार को तंग करने के लिए भूत छोड़ दिया था.

संजय सिंह ने कहा कि यह राजद के लोगों की यही सोच है. यह कोई भी बात नहीं है, यह तेज प्रताप यादव जानबूझकर भूत की बात उठा रहे हैं. गौरतलब हो कि तेज प्रताप यादव को तीन नंबर बंगला सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए आवंटित किया गया था. महागठबंधन टूटने के बाद तेज प्रताप से वह बंगला खाली करने को कहा गया, लेकिन तेज प्रताप यादव ने वह बंगला खाली नहीं किया. अब उन्होंने अचानक बंगले में भूत कहने की बात करते हुए बंगले को खाली कर दिया है.

उधर, सुशील कुमार मोदी ने तेज प्रताप के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि तेज प्रताप यादव अपने परिवार के लिए खुद ही भूत हैं. सुशील मोदी ने कहा कि पूरे बिहार को डरा कर रखा है लालू परिवार ने. उनलोगों से बड़ा भूत कोई नहीं. हाल में तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास में भूत होने की बात कहते हुए उसे छोड़ दिया है. उसके बाद उस बंगले को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. इससे पूर्व भी बंगले को छोड़ने को लेकर विवाद हो चुका है.

यह भी पढ़ें-
JDU का तेजस्वी से सवाल, पूछा- 8 साल पहले आपके पिता लालू जापान गये थे, जेल से बिहार का…

Next Article

Exit mobile version