फिर विवादों में तेज प्रताप, अब सरकारी जमीन पर बनवाया मंदिर, नीतीश के मंत्री बोले- कार्रवाई होगी
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादवएकबारफिर सुर्खियों में आ गये है. तेज प्रताप यादवपर इस बार सरकारी जमीन पर कब्जा कर मंदिर निर्माण करवाने का आरोप लगा है. इस मामले में बिहार सरकार ने कहा है कि लगे आरोप की जांच की जा रही […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादवएकबारफिर सुर्खियों में आ गये है. तेज प्रताप यादवपर इस बार सरकारी जमीन पर कब्जा कर मंदिर निर्माण करवाने का आरोप लगा है. इस मामले में बिहार सरकार ने कहा है कि लगे आरोप की जांच की जा रही है. आरोप सही पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
Patna: RJD leader Tej Pratap Yadav has allegedly constructed a temple on Govt land. State PWD Minister Maheshwar Hazari says 'will look into the matter and take appropriate action' pic.twitter.com/TP12uS6FtF
— ANI (@ANI) February 22, 2018
जानकारी के मुताबिक तेज प्रतापयादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केअावास के पास ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मंदिर का निर्माण कर दिया है. जिसे लेकर बिहार के आवास मंत्री माहेश्वर हजारी ने कहा है किआरोप सही पाया गया तो उनपर कार्रवाई निश्चित होगी.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने और इस पर बिना अनुमति मंदिर बनवाने का आरोप लगा है. जिस मंदिर को लेकर तेज प्रताप पर आरोप लगायेगये हैं, वहां लगे शिलापट्ट पर लिखी तिथि के मुताबिक इसकी स्थापना तिथि 28 अगस्त 2017 बतायीगयी है. मंदिर पर लगे शिलापट्ट के अनुसार इसका उद्घाटन तेज प्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव के द्वारा किया गया है.