महिला अधिकारी पर यूएनएफपीए के अफसर ने बनाया संबंध बनाने का दबाव

पटना क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ महिला ने पाटलिपुत्र थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी पटना : पटना में यौन संबंधों से जुड़ा एक आैर हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. मामले का आरोपित यूएनएफपीए (द यूनाइटेड नेशन्स पापुलेशन फंड) का नयी दिल्ली स्थित उच्चाधिकारी है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक डियागो प्लेसिस नाम के इस उच्चाधिकारी ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 7:19 AM
पटना क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ महिला ने पाटलिपुत्र थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
पटना : पटना में यौन संबंधों से जुड़ा एक आैर हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. मामले का आरोपित यूएनएफपीए (द यूनाइटेड नेशन्स पापुलेशन फंड) का नयी दिल्ली स्थित उच्चाधिकारी है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक डियागो प्लेसिस नाम के इस उच्चाधिकारी ने अपने ही संगठन के पटना कार्यालय में पदस्थ एक सीनियर महिला अफसर पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक अंतरराष्ट्रीय संस्था के उच्चाधिकारी पर लगे आरोप से स्थानीय कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक यूएनएफपीए के भारत स्थित शीर्ष अफसर ने डियागो ने इस मामले को सलटाने की कोशिश भी की . हालांकि पटना की महिला अधिकारी अडिग रही.
महिला ने पाटलिपुत्र थाने में डियागो प्लेसिस के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज करा दिया. इसके साथ ही फरियादी महिला ने डियागों की महिला मित्र इंसाइन पर भी उसका सहयोग करने का आरोप लगाया है. डियागो प्लेसिस व इंसाइन के खिलाफ केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस हरकत में आयी. उसने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की लिखित शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 354 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पटना की महिला अधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी है कि ये दोनों ही अधिकारी हमेशा ऑफिस के काम से पटना आते रहे हैं. इसमें डियागो प्लेसिस हमेशा उसे अपने पास बुला कर अच्छे पद का लोभ देकर तो किसी और तरह का प्रलोभन देकर संबंध बनाने का दबाव कई दिनों से डाल रहे थे.
इस कार्य में विदेशी अधिकारी डियागो की मदद उसकी महिला मित्र इंसाइन करती है. यह दबाब कई दिनों से दिया जा रहा है. वह नौकरी के कारण व एनजीओ की बदनामी के कारण मामले को थाना नहीं ले जाना चाहती थी.
इधर कई दिनों से उसके द्वारा हमेशा संबंध बनाने की मांग की जाती रही. जिसके कारण वह काफी तनाव में रह रही थी. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष टी एन तिवारी ने बताया कि महिला अधिकारी के बयान पर दोनों के खिलाफ 354 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस की एक टीम दिल्ली जायेगी. इसके साथ ही पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
विदेश मंत्रालय को भी मिली शिकायत: विदेश मंत्रालय को महिला की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र संस्था से जवाब मांगा है. कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि हमें यूएनएफपीए के अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत मिली है. उनकी प्रतिष्ठा को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने उनसे जवाब मांगा था. उनका जवाब शिकायतकर्ता तक पहुंचा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version