बिहार : दो दिन तक फोन पर धमकाया तीसरे दिन देखते ही मारी गोली
बिट्टू यादव समेत तीन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, करबिगहिया मुहल्ले के ही हैं तीनों आराेपित पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया टी के पास गुरुवार की शाम निशांत कुमार उर्फ गोलू को गोली मारी गयी. एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसपर हमला किया. वह लोग पेट में तीन गोली मारकर फरार […]
बिट्टू यादव समेत तीन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, करबिगहिया मुहल्ले के ही हैं तीनों आराेपित
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया टी के पास गुरुवार की शाम निशांत कुमार उर्फ गोलू को गोली मारी गयी. एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसपर हमला किया.
वह लोग पेट में तीन गोली मारकर फरार हो गये. गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज जारी है. गोली पेट में लगी है और हाथ में भी छर्रे लगे हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दरअसल जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया मुहल्ले के रहने वाले निशांत कुमार उर्फ गोलू और उसके ही मुहल्ले में रहने वाले पड़ोसी बिट्टू यादव से उसकी रंजिश चल रही है. आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों एक दूसरे से भिड़ते रहते हैं.
गोलू के भाई और बहन के मुताबिक दो दिनों से बिट्टू फोन पर गोलू को धमकी दे रहा था. घर में घुसकर गोली मारने की धमकी उसने दी थी, इस बात को गोलू के घरवाले भी सुने थे. गुरुवार की शाम गोलू अपने चार-पांच दोस्तों के साथ करबिगहिया टी के पास मौजूद था, इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे और गोलू को गोली मार दी. गोलू के घरवालों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बिट्टू यादव, रोशन और आलोक शामिल हैं.