अब रात को भी गांधी सेतु पर होगा कटिंग का काम

इटली, ब्राजील व कोरिया से विशेष कटर मशीन मंगायी गयी है पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के चल रहे कार्य में तेजी आ गयी है. अब रात को भी स्पैन काटने का काम आरंभ किया गया है.निर्माण कंपनी के प्रोजेक्टर मैनेजर के पारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 8:43 AM
इटली, ब्राजील व कोरिया से विशेष कटर मशीन मंगायी गयी है
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के चल रहे कार्य में तेजी आ गयी है. अब रात को भी स्पैन काटने का काम आरंभ किया गया है.निर्माण कंपनी के प्रोजेक्टर मैनेजर के पारी ने बताया कि 26 पायों का स्पैन काटा जा चुका है.
अब पाया संख्या 27 पर भी यह कार्य आरंभ हो गया है. इसके लिए इटली, ब्राजील व कोरिया से विशेष डायमंड कटर मशीन मंगायी गयी है. साथ ही कंप्यूटराइज्ड मशीन को चलाने के लिए अमेरिका व लंदन से चार विशेषज्ञ आये हैं. इन कटिंग मशीनों के ट्रायल के उपरांत अब कटिंग का काम कराया जा रहा है. पहले दिन में ही कटिंग का काम कराया जाता था, अब रात को भी यह कार्य कराया जायेगा. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि सेतु के पानी वाले हिस्से में स्थित पाया की कटिंग व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का काम बिना पानी में सामग्री गिराये सुरक्षित कराया जायेगा.
इसके लिए कोलकाता से ब्राज मशीन मंगायी जा रही है. उम्मीद है कि जून 2018 तक सेतु के 46 पायों के स्पैन कटिंग का काम पूर्ण करा लिया जायेगा. इसके बाद जंगरोधी स्टील का उपयोग कर सुपर स्ट्रक्चर में बदलने का कार्य कराया जायेगा. बताते चलें कि सेतु को को संजीवनी देने के लिए एक हजार 742 करोड़ रुपये की लागत से पांच हजार 750 मीटर लंबे सेतु पर कार्य कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version