अगवा कर हत्या की कोशिश, ग्रामीणों ने बचायी युवक की जान, तीन अपहर्ता गिरफ्तार

पटना सिटी का का रहने वाला है जख्मी युवक बाढ़ : बाढ़ थाने के पछियारी मलाही गांव में कुछ लोगों ने गुरुवार की शाम को प्रेमी को अगवा कर लिया. इसके बाद प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की रॉड से जम कर पिटाई की. इसके बाद प्रेमी को हत्या की नीयत से गंगा किनारे ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 8:44 AM
पटना सिटी का का रहने वाला है जख्मी युवक
बाढ़ : बाढ़ थाने के पछियारी मलाही गांव में कुछ लोगों ने गुरुवार की शाम को प्रेमी को अगवा कर लिया. इसके बाद प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की रॉड से जम कर पिटाई की. इसके बाद प्रेमी को हत्या की नीयत से गंगा किनारे ले जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने अपहृत प्रेमी को मुक्त करा कर तीन अपहरणकर्ताओं को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया.
आरोपित नशे में धुत थे. इनकी मेडिकल जांच ब्रेथ एनलाइजर से करायी गयी. जानकारी के अनुसार पटना सिटी निवासी मुकेश का बाढ़ थाने के पछियारी मलाही गांव में एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग का चल रहा था. इसी दौरान युवक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचा. इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हो गयी और उन्होंने मुकेश को पकड़ लिया.
इसके बाद मुकेश की काफी बेरहमी से पिटाई की. इससे वह अधमरा हो गया. इसके बाद तीनों हमलावर हत्या की नीयत से उसे ईंट भट्टा के पास गंगा नदी के किनारे ले जाने लगे. खतरा देख मुकेश ने मदद की गुहार लगायी, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण जुट गये और उसकी जान बची. ग्रामीणों जख्मी प्रेमी मुकेश और तीनों अपहरणकर्ताओं को घेर लिया. इसके बाद पुलिस को बुला कर सौंप दिया. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. वहीं जख्मी युवक मुकेश को बेहोशी की हालत में अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.बाढ़ के थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में अगवा कर युवक की पिटाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version