Advertisement
वाहन चेकिंग : आरबीएल बैंक के 50 लाख व लाइसेंसधारी के बगैर एक रिवॉल्वर मिला
आयकर गोलंबर व पटना संग्रहालय में हुई चेकिंग के दौरान दो पकड़े गये पटना : पटना पुलिस की टीम ने कई जगहों पर गुरुवार को वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान एक बोलेरो से 50 लाख रुपये बरामद किये गये तो एक बिल्डर की फॉरचूनर गाड़ी से दूसरे के नाम की लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की […]
आयकर गोलंबर व पटना संग्रहालय में हुई चेकिंग के दौरान दो पकड़े गये
पटना : पटना पुलिस की टीम ने कई जगहों पर गुरुवार को वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान एक बोलेरो से 50 लाख रुपये बरामद किये गये तो एक बिल्डर की फॉरचूनर गाड़ी से दूसरे के नाम की लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गयी. उस समय गाड़ी में हथियार का लाइसेंस धारक नहीं था. फिलहाल दोनों ही मामलों में जांच चल रही है. चेकिंग में पकड़े गये दो खुद को बैंक के ब्रांच मैनेजर व फिल्ड एक्जीक्यूटिव बता रहे थे. इसके अलावा सैकड़ों वाहनों की जांच की गयी और उनसे हजारों रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया.
मामला :1
चेकिंग के दौरान आयकर गोलंबर पर एक बोलेरो गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद कर लिया. इसके साथ ही गाड़ी में बैठे दो युवक अजीत कुमार (मुसाफिरगंज, मॉडल, बक्सर) व पवन कुमार (महारानी महम्मदपुर, गोपालगंज) को हिरासत में ले लिया. इन दोनों ने अपने आप को आरबीएल बैंक का कर्मचारी बताया. अजीत ने अपना पद ब्रांच मैनेजर व पवन कुमार फिल्ड एक्जीक्यूटिव पद पर होने की जानकारी दी और बताया कि किदवईपुरी से 50 लाख रुपये लेकर महाराजगंज स्थित बैंक में पहुंचाने जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने रुपयों के साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आयकर विभाग की टीम को जांच के लिए बोला गया है. पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है कि यह कोई नन बैंकिंग कंपनी है या नहीं?
मामला: 2
पटना संग्रहालय के पास चेकिंग में बिल्डर चंद्रसेन सिंह की फॉरचूनर गाड़ी के अंदर रखे दो लाइसेंसी रिवॉल्वर को बरामद किया. रिवॉल्वर का लाइसेंस धारक चंद्रसेन सिंह अजय सिंह गाड़ी में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार बिल्डर चंद्रसेन सिंह व उनके साथ रहे सुनील सिंह व कंचन सिंह को अपने साथ कोतवाली थाना पूछताछ के लिए ले आयी. बताया जाता है कि चंद्रसेन सिंह का कंस्ट्रक्शन के साथ ही अन्य काम है और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर उनकी थी. एक और रिवॉल्वर का लाइसेंसधारक औरंगाबाद के दाऊदनगर के पूर्व मुखिया अजय सिंह की है. इसके बाद पुलिस ने अजय सिंह को भी बुलाया तो वे थाना पहुंचे और लाइसेंस को दिखाया. हालांकि इस मामले में फिलहाल चंद्रसेन सिंह, कंचन सिंह व सुनील सिंह से पूछताछ की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement