बिहार : बालू खनन कंपनी ब्रॉडसन के मालिक के 12 ठिकानों पर IT की छापेमारी, 12 से ज्यादा शेल कंपनियों का चला पता
पटना : आयकर विभाग ने राजद के महासचिव और राज्य की बालू खनन कंपनी ब्रॉडसन के मालिक सुभाष यादव और उनके सभी प्रमुख सहयोगियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई यह छापेमारी देर रात तक चली. इस दौरान पटना के दिघा और समनपुरा मोहल्ले में एक-एक, बेली रोड […]
पटना : आयकर विभाग ने राजद के महासचिव और राज्य की बालू खनन कंपनी ब्रॉडसन के मालिक सुभाष यादव और उनके सभी प्रमुख सहयोगियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई यह छापेमारी देर रात तक चली. इस दौरान पटना के दिघा और समनपुरा मोहल्ले में एक-एक, बेली रोड में एक, दानापुर में दो, आरा में एक, हजारीबाग में एक और नयी दिल्ली में पांच स्थानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें कंपनी के मालिक, पार्टनर के आवास और कार्यालय शामिल हैं.
दानापुर स्थित सुभाष यादव के आवास से 30 लाख रुपये कैश के अलावा बड़ी संख्या में कंपनी और वित्तीय लेन-देन से संबंधित कागजात बरामद किये गये हैं. इन कागजातों में कई पॉलिटिकल फंडिंग से जुड़े कागज भी शामिल हैं. फिलहाल इन सभी कागजातों की जांच गहनता से चल रही है.
हजारीबाग में इस कंपनी के एक पार्टनर संजय सिंह के घर की तलाशी ली गयी, तो दिल्ली में कार्यालय के अलावा पूर्वी कैलाश सेक्टर इलाके में कंपनी के एक सीए राहुल कंपानी और विकास मार्ग स्थित दूसरे सीए राम कुमार गुप्ता के घर पर भी छापेमारी की गयी. छतरपुर समेत तीन अन्य स्थानों पर मौजूद कंपनी के कार्यालयों में भी रेड की गयी.
छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. साथ ही इस कंपनी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार समेत अन्य कई पॉलिटिशियन के निवेश का भी बड़े स्तर पर पता चला है.
संभावना व्यक्त की जा रही है कि लालू परिवार समेत कुछ अन्य नेताओं के ब्लैक मनी को भी इनकी कई शेल कंपनियों के जरिये व्हाइट करने का खेल किया गया है. फिलहाल आयकर विभाग इससे संबंधित जब्त सभी दस्तावेजों की जांच करने में जुटा हुआ है. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने की गड़बड़ी हुई है.
मां मरीछिया देवी कॉम्पलेक्स में लालू परिवार का भी फ्लैट
बेली रोड स्थित मां मरिछिया देवी कॉम्प्लेक्स भी सुभाष यादव का ही है. इस सात मंजिली इमारत में करीब 36 फ्लैट हैं. बताया जाता है कि आठ फ्लैट सुभाष यादव के हैं.
अन्य फ्लैट की बिक्री हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद के बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर भी इस अपार्टमेंट में दो-तीन फ्लैट हैं. हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है. इस आलीशान कॉम्प्लेक्स में सभी फ्लैट बेहद ही शानदार हैं.
टैक्स चोरी के भी बड़े स्तर पर मामले आ रहे सामने
जांच के दौरान बड़ी संख्या में टैक्स चोरी से जुड़े मामले भी सामने आ रहे हैं.बालू का अवैध खनन बड़े स्तर पर किया जाता है, लेकिन टैक्स वास्तविक लिमिट से भी काफी कम करके दिखाया जाता है. टैक्स जमा करने में भी काफी बड़े स्तर पर धांधली सामने आयी है. ब्रॉडसन कंपनी में भी काम करने वाले कर्मियों के टैक्स से संबंधित मामले में भी गड़बड़ी मिली है, जिसकी जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही साफ तौर पर गड़बड़ी सामने आयेगी.
ब्रॉडसन के अलावा एक दर्जन से ज्यादा शेल कंपनियाें का चला पता
ब्रॉडसन कंपनी के अलावा इनके एक दर्जन से ज्यादा शेल कंपनियों का भी पता चला है. इसमें अधिकांश कंपनियां कागजी ही है. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक-दो कंपनियों का पता चला है.
जिन कंपनियों का पता चला है, उसमें नाइसी इंटरप्राइजेज, वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, राधा रमण कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, ज्ञान इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटे समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं.
इन कंपनियों के जरिये कई लोगों के ब्लैक मनी को व्हाइट करके इन्हें बालू के कारोबार में लगाया गया है. बालू खनन के पूरे कारोबार में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी से लेकर धांधली के रुपये का पूरा ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.