बिहार : …जब बैंक में मैनेजर दुल्हन होकर रथ पर सवार, पहुंची दूल्हे के द्वार

मनेर : मनेर में शुक्रवार को एक ऐसी शादी हुई जो कई मायनों में आम शादियों से अलग थी. इस शादी में न दहेज का झंझट था न परंपरा की बेड़ी. यहां मनेर से दुल्हन रथ पर सवार होकर खुद बरात लेकर दूल्हे के द्वार पहुंची. दूल्हन के गांव की महिलाएं और पुरुष बराती बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 7:28 AM
मनेर : मनेर में शुक्रवार को एक ऐसी शादी हुई जो कई मायनों में आम शादियों से अलग थी. इस शादी में न दहेज का झंझट था न परंपरा की बेड़ी. यहां मनेर से दुल्हन रथ पर सवार होकर खुद बरात लेकर दूल्हे के द्वार पहुंची. दूल्हन के गांव की महिलाएं और पुरुष बराती बने और वर पक्ष ने बरात का स्वागत सत्कार किया. इसके बाद हुई हैप्पी वेडिंग सेरेमनी. इस शादी का गवाह बना दानापुर.
मनेर टोला पर निवासी नेवी सैनिक विनोद कुमार राय की मैनेजर बीटिया स्नेहा ने यह सब कर दिखाया. मुंबई के खुले माहौल में पली- बढ़ी स्नेहा की सगाई कोरैया, जयनगर, मधुबनी के रहनेवाले अनिल कुमार यादव के साथ तय हुई इसके बाद स्नेहा के माता-पिता सहित परिवार के सदस्यों ने अपने पैतृक घर मनेर टोला पर से करने का निर्णय लिया.
मुंबई के बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है स्नेहा
स्नेहा उर्फ स्नेहलता मुंबई में एक निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. दूसरी बहन विनिता पुणे से एमबीबीएस कर रही है और छोटी बहन बिदुशी फैशन डिजाइनर है.
स्नेहा ने बताया कि माता ने हम तीनों बहनों को वही संस्कार दिये, जो किसी लड़के को दिया जाता है. दूल्हा अनिल कुमार यादव इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर नेवल डाकयार्ड कोलाबा में तैनात है.
परंपरा को तोड़ते हुए दुल्हन जब अपनी बरात लेकर निकली, तो पूरे परिवार व सगे- संबंधी गुलाबी- गुलाबी रंग की पगड़ी बांधे हुए थे. बरात को देखने के लिए आसपास के लोग भी जमा हो गये. स्नेहा के पिता विनोद कुमार ने बताया कि लड़के वालों ने किसी प्रकार की दहेज की मांग नहीं की.
बरात मनेर का भ्रमण कर करीब आठ बजे विवाह स्थल दानापुर आर्मी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गयी. इधर दानापुर में दुल्हन की बरात पहुंची तो वर पक्ष ने भव्य स्वागत किया. उसके बाद वर-वधू का जयमाला का रस्म किया गया.

Next Article

Exit mobile version