बिहार : ‘सहानुभूति पाने को लोग दे रहे अनर्गल बयान’ : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिनके 15 साल के राज को याद कर बिहार के लोग आज भी सिहर जाते हों, उस परिवार की वंशवादी राजनीति के बल पर विधायक और मंत्री बनने वाले लोगों को यहां किससे जान का खतरा हो सकता है. जिनका बड़ा भाई देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 7:45 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिनके 15 साल के राज को याद कर बिहार के लोग आज भी सिहर जाते हों, उस परिवार की वंशवादी राजनीति के बल पर विधायक और मंत्री बनने वाले लोगों को यहां किससे जान का खतरा हो सकता है. जिनका बड़ा भाई देश के प्रधानमंत्री की चमड़ी उधेड़ने की धमकी दे चुका है, उसे कोई छूने की हिम्मत भी कैसे करेगा. न्याययात्रा फ्लाॅप होने के बाद सहानुभूति पाने के लिए लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं.
राजनीतिक हैसियत का दुरुपयोग कर जो लोग जमीन, मिट्टी, माॅल, फ्लैट और फार्म हाउस बनाने में लगे थे, उन महाभूतों को सरकार से बाहर कर नीतीश कुमार ने छह माह पहले ही उन्हें औकात बता दी थी. अब सरकारी बंगलों से भी भूतों का कब्जा जल्द हटने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सफल जापान यात्रा से बिहार में हाइस्पीड ट्रेन, पीस काॅरिडोर और पर्यटन विकास की योजनाएं लागू करने में तेजी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version