बिहार : ‘सीबीआई, ईडी व आईटी का डर सता रहा है तेजस्वी को’ : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को सीबीआई, ईडी और आईटी का डर सताने लगा है. उनको गरीबों की आह से डरना चाहिए. उन पर सीबीआई, ईडी और आईटी का साया लगातार मंडरा रहा है. अपने अपराधों की सजा को लेकर डरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 7:50 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को सीबीआई, ईडी और आईटी का डर सताने लगा है. उनको गरीबों की आह से डरना चाहिए. उन पर सीबीआई, ईडी और आईटी का साया लगातार मंडरा रहा है. अपने अपराधों की सजा को लेकर डरे हैं.
अब वह जो बोल रहे हैं, वह कोरा झूठ है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सच बयान करने का तेजस्वी प्रसाद यादव को साहस नहीं है. फोन टैपिंग से लेकर दूसरी साजिशों का आरोप वैसे ही झूठा है, जैसे किसी का यह कहना कि आपके पिता जी बेदाग हैं. लालू सरकार में 1990 से 2005 तक पूरे बिहार में अपराध का बोलबाला था. जिनके शासनकाल में आम जनता घर से निकलने में डरती थी. उस समय के शासन में अपहरण आम बात थी.
हत्या और लूट तो जैसे रोजमर्रे की बात थी. उस शासन के युवराज को किस बात का भय है. तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान लोगों को यह सच बताएं कि आपके पास कितनी बेनामी संपत्ति है. यह भी बताएं कि उनके पिता लालू प्रसाद एक सजायाफ्ता व्यक्ति हैं. तेजस्वी जनता के बीच में जाकर घड़ियाली आंसू नहीं बहाएं.

Next Article

Exit mobile version