ट्रैक्टर से कुचल कर बच्चे की मौत
मनेर : किता चौहत्तर पश्चिमी पंचायत स्थित मनेर-हल्दीछपरा मार्ग पर हल्दीछपरा चौक के पास शुक्रवार को गंगा नदी से अवैध बालू लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार बच्चे कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हल्दीछपरा, सातअना गांव निवासी शिवकुमार राय का दस वर्षीय पुत्र सोनू […]
मनेर : किता चौहत्तर पश्चिमी पंचायत स्थित मनेर-हल्दीछपरा मार्ग पर हल्दीछपरा चौक के पास शुक्रवार को गंगा नदी से अवैध बालू लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार बच्चे कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हल्दीछपरा, सातअना गांव निवासी शिवकुमार राय का दस वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शुक्रवार सुबह साइकिल से गंगा नदी के किनारे खेत पर अपने पिता को खाना पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच गंगा नदी से अवैध बालू लाद कर मनेर की ओर आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. आसपास में रहे लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का प्रयास किया, पर चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा.
घटना की जानकारी के बाद परिजन रोते-बिलखते पहुंचे. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. वहीं, ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि खनन विभाग की लापरवाही के कारण गंगा व सोन घाटों से हर रोज धड़ल्ले से अवैध बालू खनन किया जा रहा है.