दानापुर रेलमंडल का कार्य देश में लागू

पुनपुन पर बना पैदल पुल जर्जर, खतरा उठा चलते हैं लोग मसौढ़ी : पटना-गया रेल खंड के पुनपुन घाट स्थित पुनपुन नदी पर लोगों को आने-जाने के लिए बने पैदल पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. कहीं पुल का स्लैब टूट न जाये, इसके भय से उधर से गुजरने वाले कुछ लोग उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 8:30 AM
पुनपुन पर बना पैदल पुल जर्जर, खतरा उठा चलते हैं लोग
मसौढ़ी : पटना-गया रेल खंड के पुनपुन घाट स्थित पुनपुन नदी पर लोगों को आने-जाने के लिए बने पैदल पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. कहीं पुल का स्लैब टूट न जाये, इसके भय से उधर से गुजरने वाले कुछ लोग उक्त पुल का इस्तेमाल न कर रेलवे ट्रैक से होकर गुजरना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं .
इससे उक्त ट्रैक से होकर जाने वाली ट्रेन से लोगों को हमेशा भय व्याप्त रहता है .समय रहते अगर इस ओर रेल प्रशासन का ध्यान नहीं गया, तो रेलवे ट्रैक से गुजरने वाले लोग ट्रेन की चपेट में कब आ जायेंगे कहना मुश्किल है.
जानकारी के अनुसार पुनपुन घाट स्थित पुनपुन नदी पर अप व डाउन लाइन के अलावा उक्त ट्रैक के बगल में लोगों के आने-जाने के लिए पैदल पुल भी बना हुआ है .बताया जाता है कि 1932 के आसपास बने उक्त पैदल पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है .
पैदल पुल पर लगे स्लैब की स्थिति ऐसी है कि उसका जंग लगा हुआ छड़ ( सरिया ) दिखायी दे रहा है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि पैदल पुल पर लगा स्लैब कभी भी टूट सकता है. इधर, पैदल पुल की स्थिति जर्जर होने की वजह से पुनपुन के एक बड़े हिस्से के लोग जो जरूरी कार्यवश पुनपुन बाजार उक्त पुल से आते-जाते हैं ,पुल से न आकर रेलवे ट्रैक से आते- जाते हैं . इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर पुल के भय से लोग और भी जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक से आते -जाते हैं, जिससे यह अलग भय व्याप्त रहता है कि कहीं उक्त ट्रैक पर अचानक ट्रेन आ गयी, तो क्या होगा.
इधर, प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी स्थानीय मुखिया सतगुरु प्रसाद व समाजसेवी मधुसूदन कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत लिखित रूप से कई बार रेलवे के वरीय अधिकारियों से की गयी है, मगर अब तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा सका है.

Next Article

Exit mobile version